हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक आज, इस फॉर्मूले से तय होंगे उम्मीदवार
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज (21 अगस्त) होगी. इस बैठक में हरियाणा में जीत के लिए रणनीति बनाई जाएगी.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज (21 अगस्त) होगी. इस बैठक में हरियाणा में जीत के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा प्रत्याशियों के नामों पर भी की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी के नामों को लेकर सुझाव लिए जाएंगे. इसके अलावा कई बड़े नामों को लेकर भी मंथन हो सकता है.
बनाई जा सकती है चुनाव को लेकर रणनीति
इस बैठक में हरियाणा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है. इसमें चुनाव प्रचार से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक पर चर्चा होगी. हरियाणा में कई धड़ों में बंटी पार्टी को भी एकजुट करने की कोशिश होगी. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, 'इस बैठक में प्रत्याशियों व चुनाव रणनीति पर चर्चा होगी. इसके अलावा ही 22 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा भी तैयार होगी.'
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस 22 अगस्त को सेबी चेयरमैन व अडानी समूह को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन का नेतृत्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे. इसमें पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
पिछले दो चुनावों में करना पड़ा है हार का सामना
कांग्रेस को हरियाणा में पिछले दो विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी ने साल 2014 और 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार कांग्रेस चुनावों को लेकर अलग से तैयारी कर रही है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर करीब 2500 नेता टिकट के लिए दावेदारी पेश कर चुके हैं.
कांग्रेस चुनाव से पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. पार्टी की कोशिश है कि टिकट नहीं मिलने पर होने वाली बगावत को कंट्रोल किया जा सके. बता दें कि बीजेपी कांग्रेस से पहले उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.