UP Elections 2022: तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रदेश मुख्यालय पर हुई बैठक में चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम बूथ स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाएंगे.
लखनऊ: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी के पूर्व विधायकों, सांसदों के साथ लंबी बैठक की. प्रदेश मुख्यालय पर चली इस बैठक में एमएलसी दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदीप माथुर, श्याम किशोर शुक्ल, भगवति चौधरी पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी समेत अन्य पूर्व विधायक मौजूद रहे. बैठक में उन मुद्दों पर मंथन हुआ जिन्हें लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और सरकार को घेरेगी.
अजय कुमार लल्लू ने कहा बैठक में 2022 विधानसभा चुनाव में किन मुद्दों को लेकर हम लोग जनता के बीच जाएंगे उसकी चर्चा हुई. अजय लल्लू ने कहा कि कानून व्यवस्था , महिला सुरक्षा हो, किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी इन विषयों और मुद्दों को लेकर हम लोगों ने लगातार संघर्ष किया है. हमें भरोसा है प्रदेश की जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा.
गठबंधन के सवाल पर अजय लल्लू ने कहा कि हम गठबंधन करेंगे उत्तर प्रदेश की जन भावनाओं से, गठबंधन करेंगे उत्तर प्रदेश की जनता, गांव, किसानों से, गरीबों से, नौजवान से. प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार बूथ स्तर पर पार्टी तैयारी कर रही है. गांव-गांव तक जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार इस बात पर भी चर्चा हुई की 2017 में जो कैंडिडेट सीट नही निकाल पाए लेकिन जिनमें पोटेंशियल दिखा उन पर फिर पार्टी दांव लगा सकती है. इसी तरह 2012 में चुनाव लड़ने वाले कुछ चेहरे भी सामने हो सकते हैं भले वो जीते हों या हारे लेकिन जिनमें पोटेंशिअल है.
यह भी पढ़ें: