कांग्रेस ने असम में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में MLA को किया निष्कासित
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजंता के निष्कासन को स्वीकृति प्रदान की.
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में असम के गोलाघाट विधायक और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर अजंता नेओग को शुक्रवार को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजंता के निष्कासन को स्वीकृति प्रदान की.
असम की पूर्व मंत्री अजंता के भाजपा में शामिल होने की अटकले में लगाई जा रही हैं. इन्हीं अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था.
असम प्रदेश कांग्रेस ने 19 दिसंबर को नेओग को बैठक के बाद पार्टी संगठन के महत्वपूर्ण पद से हटा दिया था. नेओगो को जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोलाघाट पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था. ऐसी कयासबीज है कि नेओग गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. अमित शाह शनिवार को असम दौरे पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दी बहस की चुनौती, कहा- किसानों को भ्रमित कर रही कांग्रेस