जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को पार्टी के खिलाफ काम करने के लिए 28 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया. निष्कासित नेताओं में पूर्व केन्द्रीय मंत्री, तीन पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व महासचिव, पूर्व सचिव और नौ विधायक शामिल हैं. ये सभी विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत कैंडिडेट के खिलाफ खड़े हैं. इन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.


इस विषय पर पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण इन नेताओं को पार्टी से निकाला गया है. बयान में कहा गया है कि जिन लोगों को निकाला गया है उनमें पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और खंडेला से कांग्रेस कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे महादेव सिंह खण्डेला, करणपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह संधू, बूंदी के पूर्व जिला अध्यक्ष सी एल प्रेमी, किशनगढ के पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया, पूर्व चेयरमेन गोपाल केसावत सहित 28 नेता शामिल हैं.

एमपी में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, राजस्थान के रण में उतरेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी

राजस्थान में विधानसभा का चुनाव 7 दिसंबर को होना है. इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दी है. यहां विधानसभा की 200 सीटों पर इस बार कुल 2,294 प्रत्याशी चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं. राज्य के 4.7 करोड़ से अधिक मतदाता इनके राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे.

यह भी पढ़ें-

26/11 हमले के दस साल: अमेरिका ने कहा- गुनहगारों को सजा ना मिलना पीड़ितों का अपमान, हाफिज और लखवी पर ईनाम बढ़ाया

चंद्रशेखर राव के वादे पर अमित शाह का बयानः BJP कभी भी धर्म आधारित आरक्षण की इजाजत नहीं देगी