Sonia Gandhi Health Update: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें फेफड़ों से संबंधित समस्या के चलते बुधवार (04 जनवरी) को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अब सर गंगाराम अस्पताल ने उनकी सेहत की जानकारी दी है. अस्पताल ने बताया, "सोनिया गांधी को फेफड़ों में हुए संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हालत स्थित है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं."
सोनिया को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब सर गंगाराम अस्पताल ने कहा था, "सोनिया गांधी को आज हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वायरल रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन की निगरानी और इलाज के लिए उन्हें चेस्ट मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया." अस्पताल में उनकी देखरेख चेस्ट मेडिसीन विभाग के डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम कर रही है.
मां से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
वहीं जानकारी के मुताबिक, मां का हालचाल लेने के लिए राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली लौट आए. हालांकि, वह आज यानी 06 जनवरी को फिर से यात्रा ज्वाइन कर लेंगे. यात्रा इस समय हरियाणा पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी पानीपत में यात्रा के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे.
सोनिया के फेफड़ों में है समस्या
बता दें कि सोनिया गांधी के फेफड़ों से संबंधित समस्या है. वह पहले भी इस दिक्कत का शिकार हो चुकी हैं. 03 जनवरी को यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के साथ चलने से उनकी तबियत खराब हो गई थी, जिसके कारण वह सिर्फ 07 घंटे के बाद ही दिल्ली लौट आई थीं. तबियत ज्यादा खराब होने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था.
कर्नाटक में भी ज्वाइन की थी यात्रा
सोनिया गांधी ने चार सितंबर को कर्नाटक में भी भारत जोड़ो यात्रा ज्वाइन की थी. इस दौरान वह राहुल गांधी के साथ पैदल भी चली थीं. पैदल चलते वक्त उनके जूते का फीता खुल गया था, जिसे बांधते हुए राहुल गांधी की फोटो काफी वायरल हुई थी. पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी कभी अपनी मां के कंधे पर हाथ रखे नजर आए थे.
ये भी पढ़ें-Delhi Mayor Election: हंगामे से दूर बैठी रही बुर्के वाली पार्षद ने खींचा ध्यान, लोग कर रहे तारीफ