नहीं मिली है कोई राहत, खाते में 115 करोड़ रखने को कहा... यानी खाते हैं फ्रीज- अजय माकन का दावा
Congress Frozen Accounts Case Row: अजय माकन ने यह दावा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है.
Congress Frozen Accounts Case Row: कांग्रेस के खाते से फ्रीज हटने से जुड़ी खबर पर पार्टी नेता अजय माकन ने दावा किया है कि "उनकी पार्टी को कोई राहत नहीं मिली है. उन लोगों से खाते में 115 करोड़ रखने को कहा गया है. इसका मतलब है कि खाते फ्रीज हैं." दरअसल, आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए रिटर्न फाइल करने में 45 दिन की देरी का हवाला देते हुए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं. कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार (16 फरवरी 2024) को इस मामले का खुलासा किया.
अजय माकन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई को लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया. उन्होंने कहा कि, आयकर विभाग जो भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार के नियंत्रण में है, ने कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. खातों को चालू करने के लिए 210 करोड़ रुपये के पेनल्टी की मांग की गई है.
#DemocracyFrozen
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 16, 2024
On our petition, Income Tax Department and the Income Tax Appellate Tribunal (ITAT) has said that we have to ensure that Rs 115 crores have to be kept in the Banks. This 115 crore is the lien marked in the Bank Accounts.
We can spend an amount over and above…
चुनाव से पहले की इस कार्रवाई पर उठाए सवाल
अजय माकन ने कहा, ''यह कांग्रेस का खाता फ्रीज नहीं है, बल्कि लोकतंत्र फ्रीज किया गया है. जब चुनाव की घोषणा होने में सिर्फ एक महीने का समय बाकी है तो प्रमुख विपक्षी दल का खाता फ्रीज कर दिया गया है. क्या देश में एकदलीय शासन रहेगा?”
कहा- क्राउडफंडिंग से मिले हैं फ्रीज किए गए रुपये
माकन ने कहा कि, “जिन खातों को फ्रीज किया गया है, उनमें फंड ऑनलाइन क्राउडफंडिंग के जरिये मिला था. एक तरफ भाजपा खुद कथित तौर पर असंवैधानिक कॉर्पोरेट बॉन्ड से लाभ उठा रही है, जबकि अपने राजनीतिक विरोधियों के खाते फ्रीज करा रही है.”
ये भी पढ़ें