कोलकाता: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने राहुल गांधी के नेतृत्व को कमतर करने की कोशिश के लिये तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी उन्हें देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहती. तृणमूल कांग्रेस द्वारा कोलकाता में विशाल रैली का आयोजन किये जाने के कुछ दिन बाद गोगोई की यह टिप्पणी आई है. हालांकि इस आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी ने दूसरे दलों के नेताओं के साथ शिरकत की थी.


यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसके लिये खड़गे और सिंघवी को भेजा था और विपक्षी की इस रैली की सफलता के लिये कामना की थी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए गोगोई ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनावों के बाद देश के प्रधानमंत्री होंगे.


पश्चिम बंगाल के लिये पार्टी प्रभारी गोगोई ने कहा, ''हाल में, तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी रैली का आयोजन किया था. लेकिन उन्हें राहुल गांधी से परेशानी है. वे उन्हें देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहते. लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. केंद्र में अगली सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी.''


नेताजी को राष्ट्रीय नेता नहीं मानती बीजेपी, इसीलिए नहीं दिया नेशनल हॉलीडे- ममता बनर्जी


यह भी देखें