Congress Meeting: कांग्रेस पार्टी ने आज यानी (मंगलवार, 18 मार्च 2025) को नये मुख्यालय इंदिरा भवन में अपने सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें गुजरात में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि बैठक में 33 प्रभारी और इंचार्ज मौजूद थे. उन्होंने बताया कि 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में पार्टी का अधिवेशन होने वाला है, जिस पर चर्चा हुई.


जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की बुलाई गई बैठक


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "27-28 मार्च और 3 अप्रैल को नई दिल्ली में देश के सारे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक 16 साल बाद होगी, जिसमें करीब 700 लोग आएंगे. इस बैठक का उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) को मजबूत करना है. केंद्र में संगठन को कैसे लाया जाए, ये मकसद होगा. आज की बैठके में 3 घंटे तक राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मद्दे पर बात की."


गुजरात में हो सकता बदलाव


पिछले कई विधासनभा चुनावों से कांग्रेस गुजरात में अपनी खोई हुई जमीन वापस तलाशने में जुटी हुई है. बीते दिनों गुजरात कांग्रेस को लेकर राहुल गांधी ने जो बयान दिया था उसके बाद से ही ये कयास लगाये जाने लगे कि राज्य में बड़ा फेरबदल हो सकता है. वहीं इसी साल बिहार में भी विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के नेता जब मिलेंगे तो बिहार चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा होगी.




8 अप्रैल को CWC की बैठक


कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा, "आजाद भारत को खड़ा करने में गुजरात की अहम भूमिका है. हम फिर से वहां अधिवेशन करने जा रहे हैं. 8 अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी. AICC के अधिवेशन में प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा और 9 अप्रैल को हम अधिवेशन में प्रस्तुत करेंगे. गुजरात मुल्क के लिए महत्वपूर्ण प्रांत है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सारे कांग्रेस के लोगों के लिए मार्गदर्शन के तौर पर देखते हैं. गुजरात में अधिवेशन हो ये बेलगावी में ही तय हुआ था. गुजरात के राजनीति के साथ इसे नहीं जोड़ा जाए."


ये भी पढ़ें: Political Controversy: 'राहुल गांधी का रवैया भारत विरोधी', USAID फंडिंग विवाद पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला