नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने धरना दे रहे किसानों की मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सर्द मौसम में किसान धरने पर बैठे हैं और ऐसे में उनकी मौत की खबरें आ रही हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों की मौत हो रही है और सैकड़ों के बीमार होने की खबरें सामने आ रही हैं, ये विचलित करने वाला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुये ये बातें कहीं.


सरकार पर निशाना साधते हुये कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान भाई अपनी जायज मांगों के लिये धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार असंवेदनशील है.





किसानों से हो चुकी है छह दौर की बातचीत


किसान संगठनों और सरकार के बीच छठे दौर की बात हो चुकी है. किसान आंदोलन को 35 दिन से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी भी सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही है. वहीं, अब सातवें दौर की बैठक के लिए 4 जनवरी का दिन चुना गया है. इससे पहले छठे दौर की बातचीत में किसानों की तरफ से रखे गए चार मुद्दों पर आपसी सहमति बन गई है. लेकिन कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर अभी भी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है.


ये भी पढ़ें.


अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन, बीजेपी पर भरोसा नहीं