प्रियंका गांधी ने मेघालय से लेकर कर्नाटक तक बीजेपी पर उठाए सवाल, बोलीं- प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर मौन क्यों हैं?
Meghalaya New Government: प्रियंका गांधी ने कहा, बीजेपी नेशनल पीपुल्स पार्टी को भ्रष्टाचारी बताती रही है और अब उसी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है.
Karnataka BJP MLA Son: कर्नाटक में बीजेपी विधायक के घर से बेहिसाब नकदी के रूप में कालाधन बरामद होने बाद पार्टी विपक्ष के निशाने पर आ गई है. भ्रष्टाचार पर दूसरों को नसीहत देने वाली बीजेपी के अपने ही विधायक के घर से करोंड़ो रुपये मिलने के बाद पार्टी असमंजस की स्थिती में है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "खबरों के मुताबिक कर्नाटक में 40% कमीशन लेने वाली भाजपा के विधायक का बेटा रिश्वत लेते पकड़ा गया, विधायक के घर से 8 करोड़ बरामद हुए. कल तक मेघालय की NPP को सबसे भ्रष्ट बताने वाली भाजपा उसी पार्टी को समर्थन देने पहुंची."
बीजेपी पर उठाए गंभीर सवाल
वहीं, मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने बीजेपी के समर्थन से राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया है. प्रियंका गांधी ने इसे लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेत्री का कहना है कि बीजेपी नेशनल पीपुल्स पार्टी को भ्रष्टाचारी बताती रही है और अब उसी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है.
'प्रधानमंत्री जी मौन क्यों हैं?'
उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र के मौन पर सवाल उठाया. प्रियंका ने ट्वीट में आगे कहा, "बीजेपी के भ्रष्टाचार के पैसे पर प्रधानमंत्री जी मौन क्यों हैं?" दरअसल, लोकायुक्त की एंटी करप्शन ब्रांच ने बुधवार (2 मार्च) को बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, लेकिन इसके फौरन बाद ही एक गुप्त टिप ने लोकायुक्त के सामने विधायक के कथित कालेधन के आर्थिक साम्राज्य को खोल कर रख दिया.
40 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार
कर्नाटक के लोकायुक्त को गुप्त जानकारी मिली थी कि प्रशांत अपने पिता की तरफ से एक ठेके की मंजूरी के लिए पैसे की पहली किस्त लेने वाला है. लोकायुक्त ने अपनी टीम के साथ बड़ी सावधानी से जाल बिछाया और प्रशांत को 40 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
लोकायुक्त ने गुप्त सूचना के आधार पर अगले दिन विधायक विरुपक्षप्पा के घर पर धावा बोला. विधायक के घर में तलाशी लेने गई टीम की आंखें उस समय फटी रह गईं जब उसे वहां पर नोटों से भरा बेड मिला. अंतिम सूचना के मुताबिक घर से करीब 6 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इस मामले पर भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने विधायक को आरोपी नंबर एक मानते हुए उन पर मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: मेघालय में संगमा सरकार की राह मुश्किल, HSPDP के दो विधायकों ने दिया समर्थन, पार्टी ने लिया वापस