नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध और समर्थन का दौर चल रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश में बीते हफ़्ते हुई हिंसा के बाद लगातार राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने राज्यपाल को एक चिट्ठी सौंपी है. हमने कहा है कि प्रदेश सरकार ने पुलिस की तरफ से अराजकता फ़ैलाने का काम किया है.


योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर प्रियंका ने कहा कि ''योगी कहते हैं कि वो जनता से बदला लेंगे. पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया.'' उन्होंने कहा, ''बिजनौर में दूध लेने जा रहे लड़के की हत्या हुई. अस्पताल में सहायता नहीं दी गई, पुलिस ने दबाव डालकर घर के पास दफनाने से मना कर मोहल्ले से 20 किलोमीटर दूर दफनाया गया. 21 साल का सुलेमान यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. कुछ दिनों के लिए घर आया था और मस्ज़िद के पास खड़ा था, तभी पुलिस उसे उठाकर ले गई. उसको गोली मारी गई थी. पुलिस ने दबाव डालकर मामला दर्ज नहीं करने दिया.''


प्रियंका गांधी ने कहा, ''लखनऊ में दारापुरी जी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने नागरिकता कानून के ख़िलाफ़ फेसबुक पोस्ट लिखा था. उन्हें पुलिस घर से उठाकर ले गई और उनकी पत्नी बिस्तर पर बीमार पड़ी हैं. दारापुरी जी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ ज़फ़र को 48 लोगों की लिस्ट में डाला गया.''


प्रियंका से पहले सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि ''जहां-जहां लोगों का उत्पीड़न किया गया है, उनको कांग्रेस सहयोग और समर्थन देगी. इसके लिए प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बैठक की गई. कांग्रेस ने उत्पीड़न के शिकार लोगों के परिजनों तक पहुंचकर बहुत सी चीज़ें इकट्ठा की हैं. कई अज्ञात लोगों को एफआईआर में रखा गया है ताक़ि आगे चलकर जिसे चाहें उसे फंसा दिया जाए. हम इस मामले में दस्तावेजों के साथ हाईकोर्ट भी जायेंगे. हम दमन पर रोक लगाए जाने की उम्मीद करते हैं.''


प्रियंका ने कहा कि ''मुख्यमंत्री ने बदला लेने का जो बयान दिया, उसी पर पुलिस क़ायम है. ये इतिहास में पहली बार हुआ जब मुख्यमंत्री ने बदला लेने की बात कही है. कृष्ण भगवान का वेश है, भगवान राम करुणा के प्रतीक हैं, शिव जी की बारात में सब नाचते हैं. इस देश में बदले की कोई परंपरा नहीं है. श्री कृष्ण ने अपने प्रवचन में कभी बदले की बात नहीं की.'' उन्होंने कहा, ''योगी ने भगवा धारण किया, ये भगवा आपका नहीं हैं. भगवा देश की आध्यात्मिक आस्था का चिन्ह है. इसमें बदले की भावना की कोई जगह नहीं है.''


कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''मेरी सुरक्षा का सवाल बड़ा सवाल नहीं है, इसपर चर्चा की ज़रूरत नहीं है. हम आम जनता का सवाल उठा रहे हैं. हेलमेट के सवाल पर कहा कि ये फ़िज़ूल की बात है. बड़े-बड़े मुद्दों में ये कौन सी बड़ी बात है, फाइन दे देंगे.'' उन्होंने कहा कि ''नागरिकता कानून संविधान के ख़िलाफ़ है. खेतों में काम करने वाले मज़दूर से आप कागज़ात मांगेंगे तो वो कहां से दस्तावेज़ लायेंगे.''