हैदराबाद की हार पर कांग्रेस ने साधा ओवैसी पर निशाना, तारिक अनवर ने ट्वीट कर AIMIM को बताया 'मुस्लिम बीजेपी'
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने AIMIM को मुस्लिम बीजेपी बताते हुए भारतीय राजनीति के लिए खतरनाक बताया है.
नई दिल्लीः ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव में बीजेपी को शानदार सफलता मिली वहीं कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीत के बाद इसे 'भाग्यनगर' का भाग्योदय होने की बात कही वहीं. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने विवादित बयान दे दिया है.
तारिक अनवर ने AIMIM को बताया मुस्लिम बीजेपी
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि हैदराबाद में हुए नगर निगम के चुनाव परिणाम बताते हैं कि वहां हिंदू बीजेपी और मुस्लिम बीजेपी (असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM) उभर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा की यह भारतीय राजनीति के लिए खतरनाक ट्रेंड है. अगर इस ट्रेंड पर रोक नहीं लगाई गई तो ये हमारी सामाजिक तानेबाने को खत्म कर देगा.
GHMC में BJP को मिली शानदार सफलताRecently held Hyderabad corporation election had shown the rise of Hindu BJP and Muslim BJP(Asaduddin’s AIMIM).It is a dangerous trend for Indian politics.Ultimately this trend if not checked, will distroy our social fabric.@INCIndia
— Tariq Anwar (@itariqanwar) December 5, 2020
बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए 150 में से 149 सीटों पर एक दिसंबर वोटिंग हुई थी. शुक्रवार को नतीजों की घोषणा हुई. इस चुनाव में टीआरएस ने 55, बीजेपी ने 48, एआईएमआईएम ने 44 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं साल 2016 में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव में चार सीट जीतने वाली बीजेपी ने इस बार 48 सीटों पर जीत दर्ज की है.
नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. पार्टी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद क्रमश: अयोध्या और प्रयागराज हो सकते हैं तो हैदराबाद भी दोबारा 'भाग्यनगर' हो सकता है.
इसे भी पढ़ें
Covid-19 vaccine की भगदड़ में गरीब और वंचितों को शक्तिशाली देश कुचलने न पाएं- WHO