2024 में क्या रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी? राज्यसभा भेजी जा सकती हैं प्रियंका
Congress: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी महासचिल प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी देने के मूड में है.
Priyanka Gandhi Rajyasabha: कांग्रेस पार्टी की महासचिव और नेता प्रियंका गांधी की सियासी पारी राज्यसभा के रास्ते जल्द ही शुरू हो सकती है. खबर है कि सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुए फैसले में उनको राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं सोनिया गांधी 2024 में गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है.
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी के साथ हुई पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि प्रियंका गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी बल्कि उनको हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा भेजा जाएगा. पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रियंका गांधी किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने की बजाए पूरे देश में पार्टी और यूपीए गठबंधन के लिए प्रचार करें. पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रियंका को प्रचार के लिए सिर्फ यूपी तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि देश के अन्य भागों में भी जाना चाहिए.
लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक होंगी प्रियंका गांधी?
वहीं अलग-अलग राज्यों के कई राज्यसभा सांसदों ने इस्तीफा देकर अन्य राज्यों से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को भी इसी तरह की पेश-कश की है. इनमें से एक राज्यसभा सांसद ने नाम न छापने की शर्त पर इस बात की पुष्टी की है. पार्टी के ज्यादातर नेताओं का मानना है कि प्रियंका गांधी बड़ी स्टार प्रचारक हो सकती हैं ऐसे में उनको लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
हालांकि कुछ नेताओं की राय थी कि प्रियंका के लोकसभा चुनाव लड़ने से वह एक बड़े चेहरे के तौर पर उभर कर सामने आएंगी. ज्यादातर नेताओं का यह भी मानना है कि कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में किसी को भी पीएम फेस के तौर पर नहीं पेश करना चाहिए इससे सहयोगी दल ज्यादा भरोसे के साथ यूपीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
अमेठी से गांधी परिवार का कौन सदस्य लड़ेगा चुनाव?
कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह तय किया गया है कि नेहरू गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इस बार अमेठी सीट से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा. अमेठी सीट को लेकर परिवार और कांग्रेस पार्टी कि अब कोई खास दिलचस्पी भी नहीं रह गई है. महागठबंधन होने पर कांग्रेस अमेठी की सीट को लेकर प्रभावशाली तरीके से दावेदारी भी नहीं करेगी.
ज्यादा संभावना इसी बात की है कि महागठबंधन होने पर कांग्रेस यह सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़ सकती है. वहीं सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने पर भी अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, अगर सोनिया इस बार चुनाव नहीं लड़ती हैं तो भी कांग्रेस का ही कोई उम्मीदवार रायबरेली से चुनाव लड़ेगा.
Aurangzeb Son Remark: फडणवीस के औरंगजेब वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- गोडसे की औलाद कौन?