Ghulam Nabi Azad Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 300 सीटें मिलेंगी क्योंकि अभी हालात ऐसे नहीं है. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने ये बात कही.


धारा 370 पर अपनी चुप्पी को सही ठहराते हुए आजाद ने कहा कि केवल सुप्रीम कोर्ट जहां मामला लंबित है और केंद्र ही इसे बहाल कर सकता है. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया है, इसलिए वह इसे बहाल नहीं करेगी. मैं आपसे कहूं कि मैं उसे वापस लाऊंगा, तो यह झूठ है.



गुलाम नबी आजाद ने कहा, मैं लोगों को खुश करने के लिए उस बारे में नहीं बोलूंगा, जो हमारे हाथ में नहीं है. मैं आपसे झूठे वादे करूं, अनुच्छेद-370 की बात करूं, ये सही नहीं है. अनुच्छेद-370 को लोकसभा में बहुमत वाली सरकार ही हटा सकती है. सरकार बनाने के लिए 300 सांसद चाहिए. मैं ये वादा नहीं कर सकता कि 2024 चुनाव में हमारे 300 नेता जीतकर संसद पहुंच जाएंगे. मुझे अभी ऐसा नहीं लगता कि हम 2024 में 300 सीट जाएंगे. मैं आपसे कोई गलत वादा नहीं करुंगा. इसलिए अनुच्छेद-370 हटाने की बात नहीं करुंगा.’


इससे पहले जम्मू प्रांत के किश्तवाड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने आजाद की उस कथित टिप्पणी पर निराशा जतायी थी, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा था कि अनुच्छेद 370 के बारे में बोलना व्यर्थ है. इसपर आजाद ने कहा था, ' मीडिया के कुछ वर्गों ने कश्मीर में मेरे भाषण को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि पांच अगस्त के फैसले पर हमारा एकजुट, एकल रुख है. इस फैसले से जम्मू और कश्मीर के लोगों में व्यापक असंतोष पैदा हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Omicron: 'एट रिस्क' देशों से आए 3476 यात्रियों में से 6 में कोरोना की पुष्टि, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल


Twitter New Policy: अब बिना अनुमति ट्विटर पर शेयर नहीं कर सकेंगे किसी दूसरे की निजी फोटो और वीडियो, जानिए क्या है नया नियम