Jammu Kashmir: 'गुलाम नबी 10 दिन में करेंगे नई पार्टी की घोषणा'- बारामूला की रैली में आजाद का बड़ा ऐलान
Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने नई पार्टी बनाने की ठान ली है. आज उन्होंने एक रैली में कहा कि वे अगले 10 दिनों में नई पार्टी की घोषणा कर देंगे.
Ghulam Nabi Azad New Party: कांग्रेस पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने आज जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अगले 10 दिनों में नई पार्टी की घोषणा करेंगे. पिछले तीन सालों में जम्मू-कश्मीर में कई विनाशकारी घटनाएं हुई हैं. भारतीय इतिहास की तरह, कश्मीर को भी आक्रमणकारियों ने तबाह कर दिया.
गुलाब नबी आजाद ने कहा कि 800 सालों तक मुगलों ने शासन किया और 300 सालों तक अंग्रेजों ने शासन किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर में हजारों शासक और आक्रमणकारी रहे हैं. सभी ने जम्मू-कश्मीर को लूटा है और आजादी के बाद यह आंतरिक राजनीति का शिकार हो गया है.
'जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है'
बता दें कि आजाद तीन दिन तक 300 से ज्यादा प्रतिनिधिमंडलों से मिल चुके हैं. शनिवार की सुबह वह डोडा पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. डोडा में उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वो जम्मू के लोगों के हक के लिए वो आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ जो नाइंसाफी हो रही है और उसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी.
'जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे'
शुक्रवार को किश्तवाड़ में रैली के दौरान उन्होंने अपनी प्रस्तावित नई पार्टी का एजेंडा सभी लोगों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि वो एक नई पार्टी बनाने जा रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के इलाकों में जाकर लोगों की राय जान रहा हूं और लोगों की समस्याओं को सुन रहा हूं.
उन्होंने कहा कि पार्टी का नाम जनता के साथ विचार विमर्श करके ही रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि नई पार्टी के एजेंडे को लेकर स्थिति साफ है जिसमें जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना और स्थानीय लोगों की नौकरी और भूमि के अधिकार को सुरक्षित रखना है.
ये भी पढ़ें- Delhi Gov vs LG: दिल्ली में फिर छिड़ी केजरीवाल और LG की जंग, जानें कब-कब किन मुद्दों पर रही तनातनी
ये भी पढ़ें- नए मतदाताओं पर दिए बयान को लेकर घिरे फारूक अब्दुल्ला, बीजेपी बोली- ये जम्मू-कश्मीर के वोटर्स का अपमान