Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस 26 जनवरी के बाद शुरू करेगी 'हाथ जोड़ो अभियान', केसी वेणुगोपाल ने बताया प्लान
Bharat Jodo Yatra: मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' को आगे बढ़ाने के लिए अध्यक्षों और नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस महासचिवों, राज्य प्रभारियों, PCC अध्यक्षों और CLP नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की. खरगे ने 26 जनवरी से कांग्रेस की ओर से शुरू होने वाले दो महीने के 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' को आगे बढ़ाने पर पार्टी महासचिवों, विभिन्न राज्यों के प्रभारियों, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं के साथ विचार-विमर्श भी किया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, महासचिव मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, तारिक अनवर समेत सभी पीसीसी अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक दल के नेता मौजूद रहे.
24 दिसंबर को यात्रा दिल्ली में करने वाली है प्रवेश
कांग्रेस ने इस अभियान के तहत देश के हर घर तक पहुंचने का संकल्प किया है. भारत जोड़ो यात्रा के 26 जनवरी को जम्मू और कश्मीर में समाप्त होने के तुरंत बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया जाएगा. कल यानी शनिवार (24 दिसंबर) को यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने वाली है. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब एक मूवमेंट बन गया है. लाखों लोग इस यात्रा से रोजाना जुड़ रहे हैं. यात्रा देश के महानतम मूवमेंट में से एक है, इसलिए कांग्रेस ने अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने का फैसला किया है.
अभियान के प्रारूप के बारे में बताते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि 2 महीने के अभियान के तहत ब्लॉक लेवल पर एक यात्रा चलेगी. प्रदेश अध्यक्ष 2 नेताओं को ब्लॉक लेवल पर नेतृत्व करेंगे, इनमें ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी. गांव के जहीन लोगों से यात्री मुलाकात करेंगे. इसके अलावा जिला स्तर पर अधिवेशन होगा और राज्य स्तर पर रैली होगी, जिसमें राहुल गांधी भी आएंगे. साथ ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित करेंगी.
बीजेपी के लोग इस यात्रा से हैं परेशान
भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना को लेकर हो रही सियासत पर भी केसी वेणुगोपाल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग इस यात्रा से परेशाम हैं, पीएम सभाएं कर रहें हैं, राजस्थान में बीजेपी खुद अपनी यात्रा कर रही है. क्या कोरोना सिर्फ राहुल और गहलोत जी पर लागू होता है? केंद्र सरकार ने एक भी विमान पर प्रतिबंध नहीं लगाया. चीन से रोज फ्लाइट आ और जा रही है.
उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि सरकार मान रही है कि हमारी ये यात्रा सफल हो रही है. सरकार अगर कोरोना को लेकर देशव्यापी गाइडलाइंस जारी करती है तो क्या कांग्रेस इसे मानेगी, के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि अगर सरकार वैज्ञानिक आधार पर गाइडलाइन लाती है तो हम सब उसको मानेंगे और अमल करेंगे, लेकिन अगर कोरी राजनीति करेगी तो हम उसका मुकाबला करेंगे.
ये भी पढ़ें-
PMGKAY: मुफ्त राशन योजना को बढ़ाया गया, मोदी कैबिनेट का फैसला