Kangana Ranaut News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि ये आंदोलन के नाम पर बस हिंसा फैला रहे हैं. एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने बताया कि अगर केंद्र मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के समय पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता. कांग्रेस ने बयान पर कहा कि बीजेपी सांसद कान पकड़ कर माफी मांगे.


कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि दिल्ली की सीमा पर बैठकर आंदोलन कर रहे किसानों को बीजेपी नेताओं ने बहुत अपशब्द बोले हैं, अब उनकी सांसद अन्नदाताओं को हत्यारा और बलात्कारी भी बोल रहीं हैं . उन्होंने आगे कहा कि अब इसका जवाब हम नहीं बस कुछ दिनों में हरियाणा देगा. राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े किए गए हैं. ऐसे में ये तो बीजेपी और केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को जवाब तो देना ही पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं है तो यह सांसद कान पकड़ कर माफ़ी मांगे.


सुप्रिया श्रीनेत ने BJP सांसद कंगना रनौत पर साधा निशाना


कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत का लेटेस्ट बयान है. जिसमें वो कहती नजर आ रहीं है कि “किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग थी, बांग्लादेश जैसी और इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं."


कंगना रनौत से कांग्रेस नेता ने किए 3 सवाल


सुप्रिया श्रीनेत ने 3 सवाल पूछे. जिसमें पहला उन्होंने पूछा कि क्या यह कंगना जी की निजी राय है या यह BJP और सरकार का मत है? उन्होंने दूसरा प्रश्न पूछा कि क्या बीजेपी और सरकार भी यह मानती है कि अमेरिका और चीन हमारे देश के अंदर अस्थिरता कर रहे है? कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तीसरा प्रश्न ये पूछा कि अगर मोदी सरकार को लगता है कि विदेशी ताक़तें हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल दे रहे हैं, तो इसके बारे में क्या कदम उठाये जा रहे हैं?






जानिए क्या है मामला?


दरअसल, बीजेपी सांसद ने निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में आंदोलन कर रहे किसानों पर निशाना साधा. कंगना ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर पंजाब में हिंसा फैलाई जा रही हैं, इसके अलावा, वहां रेप और हत्याएं जैसी घटनाएं भी हो रही हैं. वो तो किसान बिल वापस ले लिया गया वर्ना इन लोगों ने काफी दूर की प्लानिंग कर रखी थी. वे कुछ भी और किसी भी हद तक जा सकते थे.


 ये भी पढ़ें: इजरायल की स्ट्राइक पर भड़का हिज्बुल्लाह, पलटवार में दाग दिए 320 रॉकेट्स! VIDEO में देखें, कैसे हुई बौछार