'मुसलमानों की पार्टी' का टैग मिलने के बावजूद 'काउ बेल्ट' में जीती कांग्रेस- अशोक गहलोत
गहलोत ने राजस्थान की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर गायों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में केवल हिंगोनिया गऊशाला में ही 75,000 से अधिक गायों की मौत हुई.
जयपुर: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभाओं में जीत के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि मुसलमानों की पार्टी का टैग पाने वाली कांग्रेस देश के 'काउ बेल्ट' में चुनाव जीत गई है. गहलोत ने राजस्थान की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर गायों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में केवल हिंगोनिया गऊशाला में ही 75,000 से अधिक गायों की मौत हुई.
राज्य विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को गायों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गाय की बात करने वाली बीजेपी की सरकार में पिछले पांच साल में केवल राजस्थान की हिंगोनिया गऊशाला में ही 76,016 गायें मरीं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए गहलोत ने कहा, ''आपने बता दिया कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है. मोदी जी ने कमाल कर दिया. उनका बोलने का जवाब नहीं है. बात करने का, कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है. अब समझ में आ गयी जब हम जीते हैं. राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ, यह काउ बेल्ट कहलाता है. यह काउ बेल्ट है. हम राहुल गांधी के नेतृत्व में काउ बेल्ट में जीते हैं.''
बीजेपी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, ''धीरे धीरे हिंदू समाज समझ गया है कि आपको चुनाव आते ही राम मंदिर याद आता है. अब वह आपकी बात मानने वाले नहीं हैं. यहां आपका पांच साल का टाइम पूरा हो गया अब दिल्ली की बारी है.'' गहलोत ने वसुंधरा सरकार के दौरान कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता सुशासन है.
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई बोले- ममता बनर्जी नहीं चाहतीं राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें
यह भी देखें