Rahul Gandhi Speech: नागपुर की रैली में राहुल गांधी का दावा, 'BJP के सांसद मुझसे छुप कर मिले और कहा कि...'
Hain Tayyar Hum Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि किसी की सुनी नहीं जाती. ये लोग सारी संस्था पर कब्जा कर रहे हैं.
![Rahul Gandhi Speech: नागपुर की रैली में राहुल गांधी का दावा, 'BJP के सांसद मुझसे छुप कर मिले और कहा कि...' Congress Hain Tayyar Hum rally in Nagpur: Rahul Gandhi on RSS BJP And INDIA NDA Rahul Gandhi Speech: नागपुर की रैली में राहुल गांधी का दावा, 'BJP के सांसद मुझसे छुप कर मिले और कहा कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/881d0cdde4550bb92cabf112ffe716281703761412600528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (28 दिसंबऱ) को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विचारधारा की लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई की नींव विचारधारी की है. दो विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है. उन्होंने इस दौरान जाति जनगणना और रोजगार सहित कई मुद्दों का जिक्र भी किया.
कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में हैं तैयार हम रैली में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया, ''बीजेपी के कई सांसद मुझसे मिलते हैं. मुझसे एक बीजेपी का सांसद लोकसभा में छुपकर मिला, वह मुझसे कहता है कि बीजेपी में रहकर सहा नहीं जाता है. ऊपर से आदेश आता है, हमें पालन करना पड़ता है. चाहे अच्छा लगे या नहीं लगे.बीजेपी में गुलामी चलती है. जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है.''
उन्होंने आगे कहा, ''हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल किया कि जीएसटी से किसानों का क्या फायदा हुआ तो ये सवाल उन्हें अच्छा नहीं लगा. उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.''
पिछले दिनों BJP का एक MP मुझसे लोकसभा में मिला।
— Congress (@INCIndia) December 28, 2023
उसने कहा- आपसे बात करनी है। उसके चेहरे पर चिंता थी।
मैंने पूछा- सब ठीक है?
उसने कहा- नहीं, सब ठीक नहीं है। BJP में रहकर अच्छा नहीं लग रहा। मेरा दिल कांग्रेस में है।
BJP में गुलामी चलती है। जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे… pic.twitter.com/Af8YcSVUqA
आरएसएस और बीजेपी पर किया हमला
राहुल गांधी ने कहा, ''हमसे सवाल किया जाता है कि कांग्रेस ने क्या किया? आजादी से पहले देश में आते तो 500 से 600 से राजा मिलते और अंग्रेज मिलते. हिंदुस्तान की जन,ता को इस देश में कोई अधिकार नहीं था. गरीब व्यक्ति की जमीन राजा को अगर अच्छी लगी तो एक सेकेंड में इसे लेकर वो चला जाता था. सारे के सारे अधिकार की रक्षा संविधान ने की है. इसको बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी औऱ जवाहरलाल नेहरू ने बनाया. आरएसएस और बीजेपी के लोग संविधान के खिलाफ थे, आज झंडा फहराते हैं, लेकिन कई सालों तक तिरंगे को सैल्यूट नहीं मारते थे.''
उन्होंने कहा, ''सारे अधिकार संविधान से मिलते हैं. ये काम कांग्रेस ने किया है. हजारों साल के इतिहास में ये पहली बार किया गय़ा. पहली बार एक वोट दिया गया. हमारी विचारधारा कहती है कि देश की लगाम हिंदुस्तान की जनता के पास होनी चाहिए है. पहले जैसे देश राजा चलाते थे, वैसे नहीं चलाया जाना चाहिए.''
चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट का किया जिक्र
राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग या फिर कोई दूसरी संस्था वो आपकी है, लेकिन ये लोग (BJP) कब्जा कर रहे हैं. सारे वाइस चांसलर आज एक संगठन के हैं. इनको कुछ नहीं आता. वाइस चांसलर आज मेरिट पर नहीं बनते. आप एक संगठन में हैं तो वाइस चांसलर बन सकते हैं.
पीएम मोदी का किया जिक्र
राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस साल में पीएम मोदी ने कितने लोगों को रोजगार दिया है. हमारे युवा की शक्ति खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि युवा सोशल नीडिया से नहीं जी सकते.
ओबीसी, दलित और आदिवासी को लेकर क्या बोले?
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये ओबीसी की सरकार नहीं है. उन्होंने कहा, ''मैंने संसद में बीजेपी के लोगों से सवाल किया कि हिंदुस्तान को 90 लोग चलाते हैं. देश के अफसर है जो कि पूरे बजट को बांटते हैं. मैंने पूछा कि इनमें से ओबीसी कितने हैं, दलित कितने हैं और आदिवासी कितने हैं? इस सवाल पर बीजेपी के लोग चुप हो गए.''
उन्होंने आगे कहा, ''ओबीसी की कम से कम 50 फीसदी आबादी है. वहीं दलित की आबादी करीब 15 प्रतिशत है. आदिवासी की आबादी करीब 12 परसेंट है. 90 अफसर में तीन ओबीसी समाज से आते हैं, ऐसे में ये कैसी ओबीसी सरकार चल रही है.''
उन्होंने कहा कि इसको लेकर ही मैंने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए है. ये बोलते ही पीएम मोदी का भाषण बदल जाता है. वो (पीएम मोदी) पहले अपने आपको ओबीसी कहते थे और अब कहते हैं कि हिंदुस्तान में तो एक ही जाति है. इस कारण हमने निर्णय लिया है कि सरकार आते है जाति जनगणना कराके दिखा देंगे.
भारत जोड़ो यात्रा पर क्या कहा?
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए चले थे. देश को एक करना होगा. आप मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं तो आप भी कांग्रेसी हैं.
बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव है. ऐसे में इस विशाल रैली को प्रचार की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की यात्रा का पूरा रोडमैप: 14 राज्यों की 100 सीटों पर फोकस; रूट वही, जहां 2024 में जीत की उम्मीद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)