एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के विद्रोही G23 खेमें का कार्यक्रम केवल जम्मू के बाद समाप्त नहीं होने वाला. उच्च सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया की हमने संदेश दे दिया है कि हम अब अपने कदम वापस नहीं खींचने वाले.
शिमला से लेकर चेन्नई तक कार्यक्रमों का प्लान
सूत्रों के मुताबिक गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में जम्मू में बड़ी सभा कर खुद को असली कांग्रेसी बताने के बाद अब G23 के नेताओं ने शिमला से लेकर चेन्नई तक इस तरह के कार्यक्रमों का प्लान बना लिया है. इसी सिलसिले में इन नेताओं का अगला दौरा कुरुक्षेत्र में हो सकता है.
इस बीच सोनिया गांधी को संगठन में बदलाव और स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग वाली चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में शामिल संदीप दीक्षित ने एबीपी न्यूज से गुलाम नबी आजाद के बचाव में कहा कि, “आजाद ने प्रधानमंत्री की तारीफ नहीं की बल्कि वो टंग इन चीक बयान था. कटाक्ष किया जो लोग समझ नहीं पाए. पार्टी के नेताओं से कहना चाहूंगा कि बेवकूफो की तरह बात ना करें, कोई महासचिव है, कोई वरिष्ठ सांसद है, इतनी भी चाटुकारिता ना करें”
प्रधानमंत्री के वैक्सीन लगवाना लगवाने का करते हैं स्वागत- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने कहा कि, “आजाद जम्मू के हैं तो और कहां जाएंगे. मैं तो कहूंगा इन लोगों को ये बहुत पहले करना चाहिए था, मैं तो बहुत पहले से कह रहा था.” यही नहीं आज तो प्रधानमंत्री मोदी के वैक्सीन लगवाने पर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए संदीप दीक्षित ने ये तक कह दिया कि, “अच्छा है प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लिया, लोगों में भरोसा होगा, हम इसका स्वागत करते हैं, हा मगर ये केरल, पुडुच्चेरी और असम वाली चीजें नहीं करनी चाहिए थी पीएम को पर फिर भी अच्छा किया प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाया.”
प्रधानमंत्री कम से कम मुखौटा तो नहीं लगाते- संदीप दीक्षित
इशारों-इशारों में पहले की मनमोहन सरकार पर भी निशाना साधते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि, “कम से कम मोदी जी मुखौटा तो नहीं लगाते, जो है सो सामने है. होता तो ये सब पहले भी था, पहले के प्रधानमंत्री भी ये सब करते थे मगर छुपा के और मुखौटा लगा के मगर मोदी जी ऐसा नहीं करते.”
साफ है G23 के तेवर तल्ख हैं और आने वाले दिनों में कांग्रेस के भीतर की ये लड़ाई और बढ़ने वाली है. इस बीच कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए पार्टी फिलहाल इन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी करने से परहेज कर रही है.
यह भी पढ़ें.
बिहार-गुजरात की जीत से गदगद ओवैसी का एलान, अब तमिलनाडु विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी AIMIM