1971 की लड़ाई में जीत की 50वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने के लिए कांग्रेस ने बनाई एंटनी की अध्यक्षता में कमेटी
कांग्रेस की तरफ से मंगलवार को जारी रिलीज में कहा गया है 10 सदस्यीय इस कमेटी में ए.के. एंटनी, मीरा कुमार, कैप्टन अमरिंदर सिंह, पृथ्वीराज चव्हाण, जितेन्द्र सिंह, किरण चौधरी, उत्तम कुमार रेड्डी, मेजर वेद प्रकाश, शर्मिष्ठा मुखर्जी और कैप्टन प्रवीण देवार होंगे.
कांग्रेस पार्टी ने 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई (बांग्लादेश लिबरेशन ऑफ वॉर 1971) में मिली विजय की 50वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने का फैसला किया है. इसके लिए पूर्व रक्षामंत्री ए.के. एंटनी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी इसकी योजना तैयार करेगी और इसका जश्न में पार्टी की गतिविधियों में सहयोग करेगी.
कांग्रेस की तरफ से मंगलवार को जारी रिलीज में कहा गया है 10 सदस्यीय इस कमेटी में ए.के. एंटनी, मीरा कुमार, कैप्टन अमरिंदर सिंह, पृथ्वीराज चव्हाण, जितेन्द्र सिंह, किरण चौधरी, उत्तम कुमार रेड्डी, मेजर वेद प्रकाश, शर्मिष्ठा मुखर्जी और कैप्टन प्रवीण देवार होंगे.
Congress has constituted a committee with Former Defence Minister AK Antony as chairman to plan & coordinate the activities of the party to commemorate the 50th anniversary of Bangladesh Liberation War of 1971. pic.twitter.com/fDDo9HAuPj
— ANI (@ANI) December 29, 2020
1971 भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना. 16 दिसंबर को ही पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर किया था. भारत में ये दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. 1971 में इसी दिन पाकिस्तानी सेना ने भारत के सामने समर्पण किया था जिसके बाद 13 दिन तक चला युद्ध समाप्त हुआ. 16 दिसंबर को पाकिस्तान के जनरल नियाज़ी के साथ क़रीब 90 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने हथियार डाले थे.