नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के कारण कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन टल गया है. पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस अपने स्थापना दिवस के दिन यानी 28 दिसम्बर को नए मुख्यालय का उद्घाटन नहीं कर पाएगी. दरअसल प्रदूषण के कारण दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक लगी हुई है. इस वजह से कांग्रेस के नए मुख्यालय का काम भी अटका हुआ है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अब अगले साल मार्च तक ही नए दफ्तर का उद्घाटन संभव है.


आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बन रहा है. बीजेपी का राष्ट्रीय मुख्यालय भी इसी सड़क पर है. फिलहाल कांग्रेस का दफ्तर 24 अकबर रोड पर है जो 1978 से ही पार्टी की गतिविधियों का केंद्र रहा है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का निवास 10 जनपथ कांग्रेस मुख्यालय के ठीक बगल में है.


कांग्रेस के नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन रखा गया है. पार्टी 28 दिसम्बर को स्थापना दिवस पर नए मुख्यालय का उद्घाटन करने की तैयारी कर रही थी लेकिन अब उसे कुछ महीनों का और इंतजार करना होगा.