मुंबईः महाराष्ट्र में शहर के नाम बदलने पर खुद महाराष्ट्र अघाड़ी की सरकार में विवाद छिड़ गया है. औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसका कहना है कि सरकार तीन पक्ष की है और किसी एक पार्टी का एजेंडा नहीं चलेगा. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सरकार चला रही पार्टी पर हमला बोलते हुए चेतावनी दी, "शिवसेना अपना एंजेडा न थोपे, वरना कांग्रेस पार्टी उसका जबरदस्त विरोध करेगी."
उन्होंने तो यहां तक धमकी दे डाली कि अगर शिवसेना का रवैया अड़ियल रहा, तो फिर सरकार नहीं रहेगी. उन्होंने सलाह देते हुए बताया कि सरकार को काम पर ध्यान देना चाहिए न कि शहरों के नाम बदलने पर. कांग्रेस नेता संभाजी राजे के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए उन्हें योद्धा बताया. लेकिन साथ ही ये भी कहा कि ऐतिहासिक पुरुषों के नाम पर टकराव मोल लेना पार्टी हित में नहीं. उन्होंने तीनों पार्टियों के साझा कार्यक्रम पर नामकरण की सियासत को खारिज किया. संजय निरुपम ने कहा, "हम संभाजी महाराज को मानते हैं लेकिन नामकरण करना सरकार का साझा कार्यक्रम नहीं है."
गुजरात में 'लव जिहाद' पर कानून बनाने की तैयारी, लाया जा सकता है अध्यादेश- सूत्र
कोरोनाकाल में बढ़ी PM मोदी की लोकप्रियता, वैश्विक नेताओं में सबसे ज्यादा है रेटिंग