एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल ने BJP-RSS को ठहराया हमले का जिम्मेदार, दिल्ली में BJP दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
कल बाढ़ प्रभावित बनासकांठा के धनेरा में राहुल गांधी की कार पर पथराव किया गया था, जिसकी वजह से कार के पीछे के शीशे टूट गए. गुजरात सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
नई दिल्ली: कल गुजरात के बनासकांठा में कार पर हमले को राहुल गांधी ने बीजीपी की साजिश बताया है. आज संसद वोट डालने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि कल की घटना में इतना बड़ा पत्थर बीजेपी के कार्कर्ताओं ने मेरी तरफ मारा था जो मेरे पीएसओ को लगा. राहलु पर हुए हमले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से लेकर गुजरात तक विरोध प्रदर्शन किया. गुजरात के अमरेली, मेहसाणा, पाटन और राजकोट में कार्यकर्ताओं ने आगजनी कर प्रदर्शन किया.
राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी और बीजेपी-आरएसएस का ये राजनीति करने का तरीका है, क्या कह सकते हैं?'' राहुल की कार पर हुए हमले पर बोले मनमोहन- 'लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं' कल बाढ़ प्रभावित बनासकांठा के धनेरा में राहुल गांधी की कार पर पथराव किया गया था, जिसकी वजह से कार के पीछे के शीशे टूट गए. ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठे राहुल गांधी को आगे होने की वजह से कोई चोट नहीं लगी. गुजरात सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. गुजरात: राहुल गांधी की कार पर पथराव, डिप्टी सीएम बोले- ऑफर के बावजूद नहीं ली बुलेटप्रूफ कार दरअसल राहुल गांधी की फॉर्चूनर कार बनासकांठा में धानेरा इलाके के लाल चौक से गुजर रही थी, वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने पत्थर से गाड़ी पर हमला कर दिया. गाड़ी के पीछे का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. इस हमले के बाद बनासकांठा के रूनी गांव में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वो ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं.Delhi: Congress workers protest outside BJP headquarter, against attack on Rahul Gandhi's convoy in #Gujarat yesterday. pic.twitter.com/jxkLM079xs
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे — Office of RG (@OfficeOfRG) August 4, 2017बनासकांठा में बाढ़ की वजह से 61 लोगों की मौत हुई है. हमले से पहले एक कार्यक्रम में राहुल को काले झंडे भी दिखाए गए और उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगे. वहीं पुलिस कह रही है कि राहुल गांधी को बुलटप्रूफ गाड़ी देने की पेशकश की गई थी लेकिन वो नहीं माने और पार्टी की गाड़ी में चले गए. गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और अभी संसद का सत्र भी चल रहा है. ऐसे में राहुल गांधी की गाड़ी पर हुआ ये हमला बड़े विवाद का मुद्दा बन सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement