Sonia Gandhi Address Chintan Shivir: उदयपुर में शुक्रवार को कांग्रेस के तीन दिवसीय 'नव संकल्प' चिंतन शिविर की शुरुआत करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो टूक कहा कि संगठन के सामने अभूतपूर्व स्थिति है. हमें सुधारों और रणनीति में बदलाव की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि असाधारण परिस्थितियों का सामना असाधारण तरीके से ही किया जा सकता है. सोनिया गांधी ने अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा उठाते हुए जहां एक तरफ पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा तो वहीं बीजेपी पर देश में नफरत का महौल बनाने का आरोप भी लगाया.
कांग्रेस वर्किंग कमिटी के अपने पिछले संदेश को दोहराते हुए सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में कहा कि पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब समय है कर्ज उतारने का. सोनिया गांधी ने कहा कि हमें निजी अपेक्षाओं को संगठन के हितों के अधीन रखना होगा. चिंतन शिविर में भाग ले रहे प्रतिनिधियों से सोनिया ने कहा कि अंदर खुलकर अपनी राय रखें. लेकिन बाहर केवल एक संदेश जाना चाहिए- संगठन की मजबूती और एकता का संदेश.
इससे पहले सोनिया गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी पर देश में नफरत और बंटवारे का माहौल बनाने का आरोप लगाया और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाषण देने में माहिर पीएम मोदी तब मौन हो जाते हैं जब सबसे ज्यादा जरूरत होती है. अल्पसंख्यकों को समाज का अभिन्न हिस्सा बताते हुए सोनिया गांधी ने उन्हें निशाना बनाए जाने का मुद्दा उठाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में नफरत की आग लगाई जा रही है. जिसके परिणाम हमारी कल्पनाओं से परे बेहद गंभीर होंगे. देश के लोग शन्ति और सौहार्द से रहना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी लगातार भड़काती रहती है. इसे हमें हर कीमत पर रोकना है.
मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के बहुचर्चित 'मैक्सिमम गवर्नेंस, मिनिमम गवर्नमेंट' नारे का मतलब देश में ध्रुवीकरण का माहौल बनाए रखना, लोगों को डर और असुरक्षा की भावना में घेरना, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार करना, समाज मे विभाजन कर अनेकता में एकता को खत्म करना है. सोनिया गांधी ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने के लिए सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती है. बीजेपी पर इतिहास को तोड़ मरोड़ने का आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन किया का रहा है. हमारे नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जवाहरलाल नेहरू को खास कर निशाना बनाया जा रहा है.
सोनिया गांधी ने बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा कि नफरत के माहौल से अर्थव्यवस्था प्रभवित होती है. बेरोजगारी का आलम यह है कि लोगों ने उम्मीद तक छोड़ दी है. मंहगाई आसमान पर है जिसकी मार करोड़ों लोग झेल रहे हैं. सोनिया गांधी के भाषण के बाद अगले दो दिनों तक उदयपुर के एक बड़े होटल में देश भर से आए कांग्रेस नेता विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेंगे जिनका एलान आखिरी दिन रविवार को किया जाएगा. आखिरी दिन ही पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण भी होगा.
पार्टी में बदलाव को लेकर सोनिया गांधी की नसीहत से पहले ही कांग्रेस नेता अजय माकन ने एलान किया कि कांग्रेस जमीनी फीडबैक के लिए नया विभाग बनाएगी इसके साथ ही एक परिवार-एक टिकट का नियम लागू किया जाएगा. पार्टी में विभिन्न पदों का कार्यकाल पांच साल तय होगा और पद पर वापसी के लिए नेताओं के लिए तीन साल के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड जैसे नियमों बनाए जाएंगे. देखना होगा कि तीन दिनों के मंथन के बाद कांग्रेस और कौन-कौन से बड़े बदलाव करने जा रही है.
बदलाव को लेकर सोनिया गांधी की नसीहत से पहले ही कांग्रेस नेता अजय माकन एलान किया कि कांग्रेस जमीनी फीडबैक के लिए नया विभाग बनाएगी इसके साथ ही एक परिवार-एक टिकट का नियम लागू किया जाएगा. पार्टी में विभिन्न पदों का कार्यकाल पांच साल तय होगा और पद पर वापसी के लिए नेताओं के लिए तीन सालों के कूलिंग ऑफ पीरियड जैसे नियम बनाए जाएंगे. अब देखना होगा कि तीन दिनों के मंथन के बाद कांग्रेस और कौन-कौन से बड़े बदलाव करने जा रही है.
ये भी पढ़ें-