Bangladesh Liberation War: Sonia Gandhi बोलीं- इंदिरा गांधी अपने साहस के कारण भारतीयों के लिए प्रेरणा, 1971 उनके लिए बेहतरीन साल था
Bangladesh Liberation War: सोनिया गांधी ने बांग्लादेश लिबरेशन वॉर की 50वीं सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों और भारत-पाक युद्ध के योद्वाओं को सलाम किया.
![Bangladesh Liberation War: Sonia Gandhi बोलीं- इंदिरा गांधी अपने साहस के कारण भारतीयों के लिए प्रेरणा, 1971 उनके लिए बेहतरीन साल था Congress interim president sonia gandhi Bangladesh Liberation War former PM Indira Gandhi Bangladesh Liberation War: Sonia Gandhi बोलीं- इंदिरा गांधी अपने साहस के कारण भारतीयों के लिए प्रेरणा, 1971 उनके लिए बेहतरीन साल था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/423cb21d25dc74513bebb464cc0e79a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress President Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को बांग्लादेश लिबरेशन वॉर की 50वीं सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों और भारत-पाक युद्ध के योद्वाओं को सलाम किया. सोनिया गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी याद किया और कहा कि 1971 कई मायनों में इंदिरा जी के लिए सबसे बेहतरीन साल था.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, '50 साल पहले बांग्लादेश के साहसी लोगों ने खुद को एक नया भविष्य दिया था. भारत उसके साथ खड़ा रहा और एक करोड़ शरणार्थियों को शरण दिया. बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि आज हम इंदिरा गांधी को बड़े गर्व के साथ याद करते हैं. वह अपने साहस के कारण करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. 1971 कई मायनों में इंदिरा गांधी का सबसे बेहतरीन साल था. उन्होंने बांग्लादेश के लोगों के लिए पूरे विश्व समुदाय को संवेदनशील बनाया.
Today, we recall Indira Gandhi with great pride. She remains an inspiration to crores of Indians for her boldness and resilience. 1971 was in many ways Indira Gandhi's finest year. She sensitized the entire world community to the cause of the people of Bangladesh: Sonia Gandhi pic.twitter.com/x5DzexQrzO
— ANI (@ANI) December 15, 2021
बता दें कि कांग्रेस ने बंगलादेश मुक्ति के 50 साल पूरे होने पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया था. हालांकि कोरोना महामारी के कारण समय पर कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका. कांग्रेस ने देश के 100 से अधिक जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं. राज्य स्तर के कार्यक्रम 16 नवंबर से नागालैंड की राजधानी कोहिमा में शुरू हुए थे.
Before I begin, I would like to pay a special thank you to distinguished former members of the Armed Forces for sharing with us their experience and talking about the strategy they followed in order to achieve the final victory.: Congress President Smt. Sonia Gandhi#विजय_उत्सव pic.twitter.com/O57sE9R5NU
— Congress (@INCIndia) December 15, 2021
सोनिया गांधी ने कहा कि मैं सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठित पूर्व सदस्यों को अपने अनुभव साझा करने और जीत हासिल करने के लिए उनके द्वारा अपनाई गई रणनीति के बारे में बात करने के लिए विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत भी की. उन्होंने कहा किराष्ट्र हमारी सेना के योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- ABP C-Voter Survey: योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव या मायावती, कौन है यूपी में सीएम की पसंद?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)