पीएम मोदी को सोनिया गांधी की चिट्ठी, कहा- उम्र के बजाय जरूरत के आधार पर लोगों को वैक्सीन दी जाए
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कोरोना के चलते देश में बनी गंभीर स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा.
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की विस्फोटक स्थिति के बाद जहां नाइट कर्फ्यू समेत कई तरह की रोक लगाई गई है तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर राजनेताओं की चिंताएं भी बढ़ गई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कोरोना के चलते देश में बनी गंभीर स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा.
पत्र में सोनिया ने पीएम मोदी से कहा कि संक्रमण की स्थिति और मामलों में बढ़ोतरी पर विचार करते हुए राज्यों को कोविड-19 टीकों का आवंटन किया जाए. इसके साथ ही, कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उम्र के बजाए जरूरत के आधार पर लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी जाए.
Congress Interim President Sonia Gandhi has written a letter to PM Modi over the current situation in the country due to rising COVID19 cases pic.twitter.com/RChp7qLcKW
— ANI (@ANI) April 12, 2021
कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. सोमवार को कोरोना संक्रमण का मामला 1 करोड़ 35 लाख के पार चला गाय है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक लाख 68 हजार कोरोना के नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 904 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इस दौरान 75 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं.
बता दें कि इससे पहले रविवार को 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 53 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए थे. शनिवार को कोरोना के कारण 839 लोगों की मौत भी हो गई थी. हालांकि, 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थे. इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस सामने आए थे.
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 83.02% 10 राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान. सबसे ज्यादा मामले 63 हज़ार 294 नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 15 हज़ार 276, दिल्ली में 10 हज़ार 774, छत्तीसगढ़ में 10 हज़ार 521, कर्नाटक में 10 हज़ार 250, केरल में 6 हज़ार 986, तमिलनाडु में 6 हज़ार 618, मध्य प्रदेश में 5 हज़ार 939, गुजरात मे 5 हज़ार 469 और राजस्थान में 5 हज़ार 105 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Update: इन 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण से हालात हो रहे बेकाबू, यहां हो रही हैं सबसे ज्यादा मौतें