पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा 'कांग्रेस पार्टी का कद इतना छोटा पहले कभी नहीं हुआ'
कई मुद्दों पर विपक्ष की ओर से अपनी सरकार की आलोचना का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘भय, झूठ और भ्रम फैलाए जा रहे थे.’’ उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने वोटों के जरिए इनका जवाब दे दिया है.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत को अपनी सरकार के खिलाफ फैलाए जा रहे ‘‘भय, झूठ और भ्रम’’ पर लोगों का जवाब करार दिया. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह एक पार्टी के तौर पर कभी इतनी सिकुड़ी हुई नहीं थी जितनी आज है. कांग्रेस पार्टी का कद भी इतना छोटा पहले कभी नहीं हुआ जितना अब हो गया है.
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद यहां भाजपा के नवनिर्मित मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का पद तो बढ़ जाता है, लेकिन कद घट जाता है. उन्होंने कहा कि इसके उलट कई राज्यों में भाजपा को जीत दिलाने वाले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का कद बढ़ा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पास की एक मस्जिद में अजान के वक्त कुछ देर के लिए अपना भाषण रोका. इसके अलावा कुछ पल का मौन धारण कर राजनीतिक हिंसा के कथित पीड़ितों और मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों में अलगाव की भावना थी, लेकिन उनकी सरकार ने इस भावना को खत्म करने के लिए काफी काम किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ने पिछले चार साल में पूर्वोत्तर राज्यों में जितनी रातें बिताई हैं, उतनी रातें तो उससे पहले के तमाम सालों में नहीं बिताई होंगी.
कई मुद्दों पर विपक्ष की ओर से अपनी सरकार की आलोचना का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘भय, झूठ और भ्रम फैलाए जा रहे थे.’’ उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने वोटों के जरिए इनका जवाब दे दिया है.
मोदी ने कटाक्षों से भरे अपने भाषण में कहा कि उन्होंने हाल में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से कहा था कि कांग्रेस नेता भाग्यशाली हैं, क्योंकि जल्द ही वह ‘‘कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री के प्रतिरूप’’ (स्पेसिमेन) बन जाएंगे, क्योंकि कर्नाटक में हार के बाद सिर्फ उन्हीं के राज्य में उनकी पार्टी सत्ता में रह जाएगी. कर्नाटक में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि न तो वह और न ही वे (कांग्रेस) एक-दूसरे को अपना मानते हैं. मोदी ने अमरिंदर के बारे में कहा, ‘‘वह एक स्वतंत्र फौजी है.’’
इस संबोधन से पहले अमित शाह की अध्यक्षता वाले भाजपा संसदीय दल के सदस्यों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी को सम्मानित भी किया.