Jairam Ramesh Tweet: पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सवाल उठाया तो पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि दिग्विजय सिंह का बयान निजी है. सर्जिकल स्ट्राइक साल 2014 से पहले यूपीए सरकार के दौरान भी हुए, राष्ट्र हित में सेना की हर कार्रवाई का कांग्रेस ने समर्थन किया और करती रहेगी.


जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा व्यक्त किए गए विचार कांग्रेस पार्टी के नहीं, उनके व्यक्तिगत विचार हैं. 2014 से पहले यूपीए सरकार ने भी सर्जिकल स्ट्राइक की थी. राष्ट्रहित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का कांग्रेस ने समर्थन किया है और आगे भी समर्थन करेगी. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू में दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या पता हुई थी कि नहीं, सबूत तो दिए नहीं.


क्या कहा दिग्विजय सिंह ने?


दिग्विजय सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोगों को मार गिराया. लेकिन इसका आज तक कोई प्रमाण नहीं है.  इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है. जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हुकूमत यहां का फैसला नहीं करना चाहती. यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती. यह समस्या बनाए रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहें और हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें.






बीजेपी ने किया पलटवार


इस पर पलटवार करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति उनकी नफरत के कारण, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तो महज एक बहाना है. दरअसल, ये लोग भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं. गौरव भाटिया ने कहा कि जब हमारी वीर सेना पाकिस्तान की सीमा में घुसकर मारती है तो पाकिस्तान को दर्द होता ही है लेकिन यहां भी कुछ लोगों को दर्द होता है. 


ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र कर उठाए सवाल तो BJP भड़की, कहा- भारत जोड़ो यात्रा का मकसद...