बड़े उलटफेर के बाद कांग्रेस खेमे में हलचल, महाराष्ट्र के विधायकों को राज्य के बाहर भेजने की तैयारी- सूत्र
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने के आखिरी चरण तक पहुंच ही चुके थे कि आज अजित पवार की मदद से देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. ये सब इतने गोपणीय तरीके से हुआ कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.
![बड़े उलटफेर के बाद कांग्रेस खेमे में हलचल, महाराष्ट्र के विधायकों को राज्य के बाहर भेजने की तैयारी- सूत्र Congress is planning to move its MLAs out of Maharashtra sources बड़े उलटफेर के बाद कांग्रेस खेमे में हलचल, महाराष्ट्र के विधायकों को राज्य के बाहर भेजने की तैयारी- सूत्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/23154318/ahmed-patel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर होने के बाद कांग्रेस को डर है कि कहीं उसके विधायक न टूट जाएं. सूत्रों के मुताबिक अब कांग्रेस महाराष्ट्र के अपने विधायकों को राज्य से बाहर भेजने की योजना बना रही है. खास बात ये है कि अपने विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य में भेज सकती है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीटें जीती हैं. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने के आखिरी चरण तक पहुंच ही चुके थे कि आज अजित पवार की मदद से देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. ये सब इतने गोपणीय तरीके से हुआ कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. अजित पवार के इस कदम के बाद शरद पवार ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Sources: Congress is planning to move its MLAs out of Maharashtra. They will be moved to a Congress ruled state. pic.twitter.com/QXoUgc4p7C
— ANI (@ANI) November 23, 2019
उधर आज मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और वे बीजेपी को हराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस, एनीसीपी और शिवसेना मिलकर पूरी कोशिश करेगी कि राज्य में बीजेपी की सरकार न बनें.
एनसीपी के वे विधायक जो राजभवन गए थे और वापस आ गए
शरद पवार ने कहा कि 10 से 12 विधायक अजित पवार के साथ राजभवन गए थे. इसमें से पांच वापस आ गए हैं. इनमें सुनील शेळके, संदीप क्षीरसागर, राजेंद्र शिंगणे, नरहरी झिरवळ, बाबासाहेब पाटिल, अनिल पाटिल, सुनील भुसारा, माणिकराव कोकाटे, दिलीप बनकर, सुनील टिंगल और दौलत दरोडा शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)