नई दिल्लीः महाराष्ट्र , झारखंड और हरियाणा में एक महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महाराष्ट्र और झारखंड में दो सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि हरियाणा में खाता भी नहीं खोल पाई. लोकसभा की हार के बाद से ही तीनों राज्यों मे कांग्रेस की गुटबाज़ी सामने आने लगी तो वहीं बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी.


महाराष्ट्र
बीजेपी की तैयारियों का जायजा लें तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस पूरे प्रदेश मे महाजनादेश यात्रा निकाल रहे हैं और 7 सितम्बर को चुनाव का बिगुल बजाने खुद प्रधानमंत्री मोदी पुणे, नासिक और औरंगाबाद मे सभाए करेंगे तो वहीं कांग्रेस और एनसीपी अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर ही लड़ रहे हैं.


झारखंड
कुछ यही हाल झारखंड कांग्रेस का है. वहां मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 81 विधानसभा सीटों में से 65 सीटें वो जीतेंगे. सितम्बर के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झारखण्ड का दौरा करेंगे जहां वो औपचारिक रूप से झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान की शुरुआत कर देंगे. दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी की अगर बात करें तो कांग्रेस ने अभी नए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त किया है साथ ही पांच कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. झारखंड में कांग्रेस पार्टी अभी भी दो गुटों में बंटी हुई है जिसमें एक गुट सुबोध कांत सहाय के साथ है तो दूसरे नए प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ में है. कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि कार्यकारी अध्यक्ष उनको बनाया गया है जो उस पद के लायक नहीं हैं.


हरियाणा
और ऐसा ही हाल हरियाणा का है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल नारा दे चुके हैं 'अब की बार 70 पार' तो वहीं प्रदेश में कांग्रेस अशोक तंवर और भूपेन्द्र हुड्डा कैम्प में बंटी हुई है. अभी तक ये भी फैसला नहीं हो पाया कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा? उधर कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में जो ज़रूरी फ़ैसले लेने थे वो ले लिए गए हैं जल्द ही हरियाणा पर भी फैसला हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात में पीएम मोदी बोले- देश के आंतरिक मामलों में बाहरी दखल बर्दाश्त नहीं

दो दिन बंद रहेंगे मारुति के मानेसर और गुरुग्राम प्लांट, 10 साल में पहली बार घोषित हुआ 'नो प्रोडक्शन डे'

दिल्ली: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस वालों को भरना होगा दोगुना जुर्माना, जारी हुआ आदेश