Congress Question For PM Modi On Pulwama Attack: कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक इंटरव्यू में किए दावे के बाद पुलवामा आतंकी हमले के मुद्दे पर केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे हैं. कांग्रेस ने शनिवार (15 अप्रैल) को केंद्र से पूछा कि सीआरपीएफ जवानों को विमान मुहैया कराने से मना क्यों किया गया था? कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले की जांच के नतीजे को लेकर भी केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. सत्यपाल मलिक ने 'द वायर' के एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि सीआरपीएफ ने जवानों को लाने-ले जाने के लिए गृह मंत्रालय से विमान मांगे थे, जिसके लिए मंजूरी नहीं मिली थी. मलिक के दावे के बाद कांग्रेस केंद्र पर आक्रामक नजर आ रही है. कांग्रेस ने कहा कि आतंकी हमले की धमकी के बावजूद सड़क मार्ग से आवागमन के लिए जवानों को मजबूर किया गया.
'मिनिमम गवर्नेंस और मैक्सिमम चुप्पी'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर 'मिनिमम गवर्नेंस और मैक्सिमम चुप्पी' का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दे पर कांग्रेस सवाल पूछना जारी रखेगी.
पार्टी नेता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ''विश्वगुरु ने लोकतंत्र का एक नया मॉडल बनाया है जहां लोकतंत्र के प्रतीक और इमारतें हैं. लेकिन लोकतंत्र की मिट्टी अब गायब है.''
'सीआरपीएफ जवानों को विमान देने से मना क्यों किया गया'
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''सीआरपीएफ जवानों को विमान देने से मना क्यों किया गया? उन्हें एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया?'' उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन जैश की धमकियों को नजरअंदाज क्यों किया गया? श्रीनेत ने कहा कि 2 जनवरी 2019 से 13 फरवरी 2019 के बीच आतंकी हमले की चेतावनी देने वाली 11 खुफिया सूचनाओं को नजरअंदाज क्यों किया गया? उन्होंने यह भी पूछा कि आतंकियों 300 किलो आरडीएक्स कहां से मिला?
श्रीनेत ने कहा, ''चार साल से ज्यादा वक्त के बाद पुलवामा आतंकी हमले की जांच कहां तक पहुंची? एनएसए अजित डोभाल और तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह के लिए जवाबदेही कहां, कब, कैसे और कौन तय करेगा?''
केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सत्यपाल मलिक के दावे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. सीएम बघेल ने कहा, ''बीजेपी और केंद्र के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. मामला देश की सुरक्षा और जवानों की शहादत से जुड़ा है. अगर तत्कालीन राज्यपाल ने इस तरह के बयान और आरोप लगाए हैं तो केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए.''
यह भी पढ़ें- Satya Pal Malik Remarks: जब सत्यपाल मलिक ने कहा, 'पुलवामा हमला हमारी नाकामी से हुआ', PM बोले- तुम चुप रहो