Congress On NDA Meeting: विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हो रही महाबैठक के बीच बीजेपी ने 18 जुलाई को एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक को 2024 के लिए एनडीए के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी एकता से डरकर बीजेपी को एनडीए की याद आई है.


रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री और बीजेपी बौखला गई है. पटना के मींटिग के बाद अब पीएम एनडीए में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अब पीएम को एनडीए कैसे याद आ गया? अब पीएम एनडीए का कुनबा क्यों मजबूत कर रहे हैं?


18 जुलाई को होगी विपक्ष की बैठक- रमेश


बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयराम रमेश ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ये बैठक कल (18 जुलाई) सुबह होने वाली है. कुछ नेता आज नहीं आ रहे हैं. वे कल आएंगे. बैठक 11 बजे शुरु होगी और शाम 4 बजे सभी पार्टियों के नेता देश को संबोधित करेंगे लेकिन हमारी पटना के बैठक के बाद अचानक प्रधानमंत्री को एनडीए का ख्याल आया. एनडीए में एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.


कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ये विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक है. 23 जून को हमने पहली बैठक पटना में की थी. दूसरी बैठक उसी की आगे की कड़ी है. वेणुगोपाल ने बताया, बेंगलुरु में हो रही बैठक में 26 राजनीतिक पार्टियां शामिल होंगी. बैठक से पहले आज सोमवार (17 जुलाई) को रात में सभी पार्टियों के लिए डिनर रखा गया है.


हमें देखकर घबरा गए हैं पीएम- मल्लिकार्जुन खरगे


एनडीए की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुझे ताज्जुब है कि मोदी जी ने राज्यसभा में कहा था कि मैं सभी विपक्षियों पर अकेला भारी हूं. अगर वो सभी विपक्षियों पर अकेले भारी हैं तो वो 30 पार्टियों को क्यों एकत्रित कर रहे हैं. इसके साथ वो लोग उन 30 पार्टियों का नाम तो बताएं. हमारे साथ जो लोग हैं, वो हमेशा हमारे साथ रहे हैं. हमने संसद और संसद के बाहर भी मिलकर काम किया है. हम जो कर रहे हैं, उसे देखकर वो घबरा गए हैं.


यह भी पढ़ें


'मुसलमान हैं निशाना', यूसीसी पर ओवैसी का वार, बोले- देश में दो नहीं अगर तीन कानून हो तो भी ठीक