Congress Bharat Jodo Yatra: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लिखी चिट्ठी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने इसे लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब स्वाथ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लेटर लिखा, उसी दिन स्वास्थ्य सचिव ने भी राज्यों को पत्र लिखा, लेकिन इस चिट्ठी में राज्यों को कोरोना (Corona) को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई.


जयराम रमेश ने स्वास्थ्य सचिव के चिट्ठी का हवाला देते हुए कहा कि उसमें बताया गया है कि दूसरे देशों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, तो इसलिए जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान देने की जरूरत है. जयराम रमेश ने आगे कहा कि स्वास्थ्य सचिव की चिट्ठी में कोई सावधानी बरतने के लिए नहीं कहा गया है.


जयराम रमेश ने कहा, राहुल गांधी कोरोना के खिलाफ कार्रवाई करने के पक्ष में है. उनका मानना है कि अगर कोरोना से सच में कोई खतरा है, तो संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) को स्थगित कर दिया जाना चाहिए. साथ ही पब्लिक मीटिंग पर भी रोक लगाई जानी चाहिए. 


जयराम रमेश ने बोला तीखा हमला


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बेवजह निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "अगर कोरोना से कोई खतरा है तो सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए, लेकिन हम इस पर सोचेंगे. फ्लाइट में बिना मास्क उड़ सकते हैं. सरकार अगर सावधानी से काम करती तो कुंभ मेला था वो तो सुपर स्प्रेडर था."


उन्होंने आगे कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने मार्च 2020 में लॉकडाउन लगाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने एक हफ्ते की देरी की. क्योंकि सिंधिया मध्य प्रदेश में अपना काम कर रहे थे. जिस दिन कमनलाथ की सरकार गिरी उसी के अगले दिन लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई. 


कहां से शुरू हुआ विवाद


दरअसल, चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते यूरोप के कई देशों के उसकी जद में आने की खबर सामने आ रही है. भारत चीन समेत यूरोपीय देशों में कोरोना के हालात पर अपनी नजर बनाए हुए है. हालांकि, देश में फिलहाल कोरोना के नए केस कंट्रोल में है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक चिट्ठी लिखी. 


चिट्ठी में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर किया जाए. यात्रा में उन लोगों को शामिल किया जाए, जिनका कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है. अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन संभव नहीं है, तो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा को राष्ट्रीय हित में स्थगित कर दिया जाए. स्वास्थ्य मंत्री के इसी लेटर को लेकर अब राजनीति शुरू हो गयी है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Bihar Hooch Tragedy: NHRC के दौरे पर घमासान, तेजस्वी ने पूछा- MP क्यों नहीं गए? मुआवजे पर बंटी है महागठबंधन की राय! बड़ी बातें