Lok Sabha Elections Result 2024: '240 सीटें कैसे हो सकता है जनादेश', नेहरू से PM मोदी की तुलना पर भड़के जयराम रमेश; BJP को दी नसीहत
Jairam Ramesh: जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी के समर्थकों पर तंज कसा और कहा कि वे अनावश्यक रूप से मोदी के चुनावी प्रदर्शन को उचित ठहराने का प्रयास कर रहे हैं. 240 सीटें जनादेश कैसे हो सकता है.
Jairam Ramesh: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से नरेंद्र मोदी की तुलना किए जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को लगातार तीन बार बहुमत मिला था, लेकिन बीजेपी को तीसरी बार जनादेश भी नहीं मिल पाया.
जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी के समर्थकों पर तंज कसा और कहा कि वे अनावश्यक रूप से मोदी के चुनावी प्रदर्शन को उचित ठहराने का प्रयास कर रहे हैं. 240 सीटें जनादेश कैसे हो सकता है.
जयराम रमेश का नरेंद्र मोदी पर हमला
जयराम रमेश ने कहा, ''नरेंद्र मोदी के लिए ढोल पीटने वाले उनकी नैतिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत हार वाले जनादेश में भी उम्मीद की किरण तलाश रहे हैं. इसे खूब प्रचारित किया जा रहा है कि जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार जनादेश प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं, लेकिन किसी पार्टी को 240 सीटों तक ले जाना और एक-तिहाई प्रधानमंत्री बनना जनादेश कैसे है, इसे एक्सप्लेन नहीं किया जा रहा है. दूसरी ओर नेहरू को 1952 में 364, 1957 में 371 और 1962 में 361 सीटें मिलीं थीं. हर बार 2/3 बहुमत मिला, फिर भी वह पूरी तरह से लोकतांत्रिक बने रहे और अपनी निरंतर उपस्थिति से संसद को बेहद संजीदगी से आगे बढ़ाते रहे.''
नरेंद्र मोदी के लिए ढोल पीटने वाले उनकी नैतिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत हार वाले जनादेश में भी उम्मीद की किरण तलाश रहे हैं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 8, 2024
इसे खूब प्रचारित किया जा रहा है कि जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार जनादेश प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं।
लेकिन किसी पार्टी को 240…
अटल बिहारी और इंदिरा का किया जिक्र
उन्होंने आगे कहा कि नेहरू के बाद मोदी अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिन्होंने तीन बार शपथ ली हो, लगातार हो या न हो. अटल बिहारी वाजपेयी ने 1996, 1998 और 1999 में तीन बार शपथ ली थी और इंदिरा गांधी ने 1966, 1967, 1971 और 1980 में 4 बार शपथ ली थी. एक तिहाई प्रधानमंत्री के लिए ढोल पीटने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके खराब चुनावी प्रदर्शन को लाजवाब साबित करने के लिए कुछ भी ढूंढ लेंगे.
कितनी मिलीं बीजेपी को सीटें?
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है. 2014 और 2019 चुनाव के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जब बीजेपी बहुमत के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई. बीजेपी को इस बार सत्ता में बने रहने के लिए अपने सहयोगी दलों का सहारा है. नरेंद्र मोदी 9 जून को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें- CWC Meeting: JDU ने किया दावा- 'I.N.D.I.A. बनाना चाहता था नीतीश कुमार को PM', कांग्रेस बोली- 'ये ऑफर...'