Arvind Kejriwal Arrested:'केजरीवाल की गिरफ्तारी का ड्रामा रचा गया', जयराम रमेश ने क्यों कही ये बात?
Arvind Kejriwal Arrested: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव को देखते हुए की गई है.
![Arvind Kejriwal Arrested:'केजरीवाल की गिरफ्तारी का ड्रामा रचा गया', जयराम रमेश ने क्यों कही ये बात? Congress JAIRAM RAMESH on ED ARRESTS DELHI CM ARVIND KEJRIWAL DELHI LIQUOR POLICY CASE Arvind Kejriwal Arrested:'केजरीवाल की गिरफ्तारी का ड्रामा रचा गया', जयराम रमेश ने क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/85b0649e6ff3f5b7ab1a821ffed7f5441711113100599528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Arrested: कांग्रेस ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया और फिर अरविंद केजरीवाल. यह उत्पीड़न और प्रतिशोध की राजनीति है. बीजेपी 'इंडिया' गठबंधन से घबरा गई है.
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव को देखते गुए देखते हुए यह किया गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि बीजेपी जान गई है कि जनता विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को स्पष्ट बहुमत देने जा रही है. केजरीवाल की गिरफ्तारी करके बीजेरी ने ड्रामा रचा है.
जयराम रमेश ने क्या कहा?
जयराम रमेश ने कहा कि ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''हम एकजुट होकर लड़ेंगे. ये साजिश रची की गई है. सही मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता लगातार महंगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे हैं.''
VIDEO | Here's what Congress leader Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) told PTI on the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal by ED.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
"This is politics of retaliation and harassment. The INDIA alliance is an effective alliance. It is clear that we are going to get the mandate, and… pic.twitter.com/hN1ZZRPHlv
पीएम मोदी का किया जिक्र
जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल केंद्र सरकार कर रही है. उन्होंने कहा, ''ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग किया जा रहा है. बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से घबराई हुई है. लोकतंत्र खतरे में है.''
ये भी पढ़ें- 'BJP के खिलाफ कुछ नहीं बोलते', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे के बयान पर AAP ने और क्या बोला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)