Arvind Kejriwal Arrested: कांग्रेस ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया और फिर अरविंद केजरीवाल. यह उत्पीड़न और प्रतिशोध की राजनीति है. बीजेपी 'इंडिया' गठबंधन से घबरा गई है.
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव को देखते गुए देखते हुए यह किया गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि बीजेपी जान गई है कि जनता विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को स्पष्ट बहुमत देने जा रही है. केजरीवाल की गिरफ्तारी करके बीजेरी ने ड्रामा रचा है.
जयराम रमेश ने क्या कहा?
जयराम रमेश ने कहा कि ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''हम एकजुट होकर लड़ेंगे. ये साजिश रची की गई है. सही मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता लगातार महंगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे हैं.''
पीएम मोदी का किया जिक्र
जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल केंद्र सरकार कर रही है. उन्होंने कहा, ''ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग किया जा रहा है. बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से घबराई हुई है. लोकतंत्र खतरे में है.''
ये भी पढ़ें- 'BJP के खिलाफ कुछ नहीं बोलते', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे के बयान पर AAP ने और क्या बोला?