ममता बनर्जी के 'एकला चलो' पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- '42 सीटों पर लड़ना सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं'
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल में शीट शेयरिंग को लेकर बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.
Jairam Ramesh on TMC Seat Sharing: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले की कह चुकी हैं कि उनकी पार्टी राज्य की 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इसे लेकर अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीट शेयरिंग को लेकर ईमानदारी से टीएमसी के साथ बैठकर बातचीत करेगी और जब तय होगा उस समय घोषणा कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में वो 42 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, ये उनकी लड़ाई है. जब हम गठबंधन में होते हैं तो बातचीत होती है, हम कुछ लेते हैं और कुछ देते हैं. हमारी ओर से उनका 42 सीटों पर लड़ना कोई सीट शेयरिंग फॉर्मूला नहीं है."
'इंडिया शाइनिंग, इंडिया गोइंग हो गया'
उन्होंने कहा, "2003 के दिसंबर में कांग्रेस पार्टी का मनोबल बहुत गिर गया था. हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान हारे तो अखबारों ने लिखा कांग्रेस पार्टी गई. उस समय इंडिया शाइनिंग था और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे व्यक्ति प्रधानमंत्री थे. फिर साल 2004 में क्या हुआ, किस गठबंधन की सरकार बनी. इंडिया शाइनिंग इंडिया गोइंग हो गया. इसका मतलब है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है."
'हम हर सीट पर मजबूती से लड़ेंगे'
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर जयराम रमेश ने कहा कि यह एक वैचारिक यात्रा है राजनीतिक यात्रा नहीं है. उन्होंने कहा, "हमें चुनाव के लिए जो तैयारी करनी है वो किया जा रहा है. हम हर सीट पर मजबूती से लड़ेंगे. जहां हम अपने बल पर लड़ रहे हैं वहां अपने बल पर लड़ेंगे और जहां गठबंधन के हिस्से में लड़ रहे हैं वहां गठबंधन को मजबूत करेंगे. 2024 के चुनाव का नतीजा सुनिश्चित नहीं है."
उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन की पार्टी को इलेक्शन कमीशन अपॉइंटमेंट नहीं दे रहे. हमारा लोकतांत्रित हक बनता है कि हम इलेक्शन कमीशन के पास जाएं और इवीएम के बारे में हमारी जो भी आशंकाएं हैं उसको अवगत कराएं, एक मेमोरेंडम दें, उनकी अनुमति भी नहीं मिल रहा है."