Jairam Ramesh On Rajnath SIngh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गुरुवार (1 नवंबर) को मणिपुर हिंसा को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वो (राजनाथ सिंह) अपनी नौकरी बचाने की कोशिश कर रहे हैं. 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि ऐसी बातें कहने की रक्षा मंत्री की मजबूरी है ताकि वह अपनी नौकरी बचा सकें. दो सबसे प्रासंगिक प्रश्न हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर क्यों नहीं गए और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अब भी पद पर क्यों हैं?’’


राजनाथ सिंह ने क्या कहा है?
मिजोरम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ''मणिपुर जब अशांत हुआ तो कांग्रेस ने राजनीति करने की कोशिश की. हमारे मना करने के बाद भी इनके नेताओं ने राज्य का दौरा किया. मेरा मानना ​​है कि लोगों के घाव तभी भरेंगे जब उन्हें राजनीति से दूर रखा जाएगा. "






राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में पूर्वोत्तर शांति रही है. सभी राज्यों में उग्रवाद समाप्त हो गया था. हालांकि, हमने मणिपुर में हिंसा की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं देखीं जो हमारे लिए पीड़ादायक है.’’ उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर के दोनों समुदायों (मैतेई कुकी) को एक-दूसरे से बातचीत करनी चाहिए. 


बता दें कि मणिपुर में तीन मई को हिंसा शुरू हुई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसमें अब तक 180 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 


इनपुट भाषा से भी.


ये भी पढ़ें- 'हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं, हमें पीड़ा', मणिपुर का जिक्र कर मिजोरम में बोले राजनाथ सिंह