(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election Results 2024: 'अधिकारी याद रखें, सरकार बदल रही है...', जयराम रमेश की खुली चेतावनी
Lok Sabha Election Results 2024: जयराम रमेश ने कहा, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुजफ्फरनगर सीटों पर जिला अधिकारियों को फोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच प्रशासनिक अधिकारियों को खुली चेतावनी दे डाली. जयराम रमेश ने कहा, प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा.
दरअसल, जयराम रमेश ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर जिला अधिकारियों को फोन करके सीटें जिताने का दबाव बनाया जा रहा है. जयराम रमेश ने कहा, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुजफ्फरनगर सीटों पर जिला अधिकारियों को फोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर ज़िला अधिकारियों को फ़ोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 4, 2024
प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा@ECISVEEP
सोनीपत में गिनती रोकी गई- जयराम रमेश
जयराम रमेश ने ट्वीट कर पूछा, बिहार-यूपी में काउंटिंग में देरी क्यों हो रही है. यह पूरी तरह से असामान्य है. उन्होंने दावा किया कि सोनीपत में कांग्रेस जीत रही है, वहां गिनती रोक दी गई.
सोनीपत में जहाँ कांग्रेस जीत रही है, वहाँ गिनती क्यों रोक दी गई है? @ECISVEEP
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 4, 2024
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर कसा तंज
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, मुरादाबाद में 3 दिसंबर 2016 को निवर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा था, ज्यादा से ज्यादा ये मेरा क्या कर लेंगे भाई? नहीं नहीं, बताइए, क्या कर लेंगे? अरे हम तो फकीर आदमी हैं, झोला उठाकर चल पड़ेंगे जी.'' याद है आपको अपना यह बयान निवर्तमान प्रधानमंत्री जी? समय आ गया है। झोला लेकर हिमालय की ओर चल पड़िए.