बेंगलुरु: कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक में हर पल एक नया मोड़ आ रहा है. अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस अब नया दांव चलने की तैयारी में हैं. कांग्रेस जेडीएस के मंत्री इस्तीफा सौपेंगे. इसके बाद बागी विधायकों को खुश करने और मनाने के लिए उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा. इस पूरी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने सरकार के सुरक्षित होने का दावा किया है.
कांग्रेस-जेडीएस के इस्तीफा देने वाले 13 विधायकों के अलावा एक निर्दलीय विधायक एच नागेश ने भी सरकार से समर्थन वापस लेकर बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. जानकारी के मुताबिक एच नागेश भी मुंबई के उसी होटल के लिए रावान हो गए हैं, जहां इस वक्त बागी विधायकों ने इस्तीफा जमाया हुआ है.
इस बीच बीजेपी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कर्नाटक की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बीजेपी का कहना है कि कर्नाटक की स्थिति के लिए कांग्रेस और जेडीएस ही जिम्मेदार हैं. सिद्दरामैया और कुमारस्वामी में अहम की लड़ाई चल रही है. कर्नाटक में अगर स्वत: सरकार गिरती है तो बीजेपी दावा पेश करेगी. पार्टी सूत्रों की ओर से यह भी साफ किया गया कि बीएस येदुरप्पा ही स्वाभाविक नेता हैं.
सीनियर नेताओं की बैठकें चल रही हैं. कांग्रेस को भरोसा है कि इस्तीफा देने वाले विधायक वापस आ जाएंगे. कांग्रेस को विधायकों की घर वापसी का इंतजार है लेकिन बागी विधायकों का कहना है कि इस्तीफा लौटाने का सवाल ही नहीं है. इस उठापटक के बीच कांग्रेस ने सर्कुलर जारी कर सभी विधायकों को नौ जुलाई को हाजिर रहने का निर्देश दिया है. डर तो इस बात का भी है कि कहीं कोई और इस्तीफा ना दे दे.
इस्तीफा देने वाले कांग्रेस-जेडीएस के 10 विधायक इस वक्त मुंबई के एक होटल में डेरा जमाए बैठे हैं. इधर बीजेपी ने भी विधायकों की आज शाम पांच बजे बैठक बुलाई है. राज्यपाल के फैसले का इंतजार हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल 17 जुलाई तो बहुमत परीक्षण के लिए कह कहते हैं. 12 जुलाई से कर्नाटक विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है.
लोकसभा में सुनाई दी कर्नाटक मुद्दे की गूंज
कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे का मुद्दा लोकसभा में गूंजा है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''ये सरकार पूरी तरह से सरकार गिराने में लगी है. हमारे विधायकों को मुंबई ले गए. राज्यपाल के दफ्तर से निकलते ही प्लेन, होटल सब तैयार था. बिल्कुल साफ है ये पूर्व निर्धारित साजिश है. ये सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है.'' कांग्रेस की ओर से लगाए गए इस आरोप पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कर्नाटक में चल रहे घटनाक्रम से कुछ भी लेना देना नहीं है.