'अब साहेब विदेश से मदद ले रहे हैं', ललित मोदी ने राहुल गांधी को दी धमकी तो कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना
Congress Jibe PM Modi: ललित मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ यूके की कोर्ट में मुकदमा करने की धमकी दी है. इसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
Congress On PM Modi: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और फाउंडर भगोड़े ललित मोदी (Lalit Modi) के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को धमकी दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल किया कि क्या अब राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री विदेश से मदद ले रहे हैं. ललित मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट कर राहुल गांधी के खिलाफ हमला बोला था और कहा था कि वह उन्हें यूके की कोर्ट में लेकर जाएंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा. खेड़ा ने ट्विटर पर लिखा, "क्या अब साहेब (पीएम मोदी) विदेश से मदद ले रहे हैं, राहुल जी को कानूनी कार्यवाही की धमकी देने के लिए?"
क्या कहा था ललित मोदी ने ?
राहुल गांधी और कांग्रेस ललित मोदी पर पिछले लंबे समय से हमलावर है. कांग्रेस उन्हें भगोड़ा कहती है. इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वह भगाड़े कैसे हैं. ललित मोदी ने कहा कि उन्हें कब दोषी ठहराया गया था. खुद को सामान्य नागरिक बताते हुए उन्होंने कहा कि वह पप्पू उर्फ राहुल गांधी नहीं हैं. ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेताओं के पास गलत जानकारी है या फिर दुर्भावना से बोलते हैं.
ललित मोदी ने आगे कहा, "मैंने राहुल गांधी को यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है. मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा. मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से बेवकूफ बनते देखने के लिए उत्सुक हूं."
कांग्रेस नेताओं की प्रॉपर्टी के सबूत- ललित मोदी
ललित मोदी ने मोतीलाल वोरा, आरके धवन, कमलनाथ और एनडी तिवारी जैसे नेताओं को नाम लेते हुए दावा किया कि इनके पास विदेशों में संपत्ति है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कहने पर वे इन प्रॉपर्टी की फोटो और पता भी भेज देंगे.
मोदी सरनेम वाले बयान पर राहुल गांधी को सजा
ललित मोदी ने राहुल गांधी पर हमला ऐसे समय में किया है जब हाल ही में मोदी सरनेम वाले बयान पर सजा के बाद उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी है. राहुल गांधी ने 2019 की एक चुनावी रैली में 'मोदी सरनेम वाले चोर होते हैं', बयान दिया था. इस बयान पर सूरत कोर्ट ने आपराधिक मानहानी मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य करार देते हुए सदस्यता रद्द कर दी थी.
यह भी पढ़ें
'पप्पू की तरह नहीं...', ललित मोदी ने राहुल को UK कोर्ट में घसीटने की दी धमकी, कहा- भेज दूंगा सबूत