असम की रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- बंगाल में लेफ्ट के साथ है और केरल में उसके खिलाफ
पीएम मोदी ने आज असम के करीमगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे.
![असम की रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- बंगाल में लेफ्ट के साथ है और केरल में उसके खिलाफ Congress kept Assam divided in every way PM Modi in Karimganj असम की रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- बंगाल में लेफ्ट के साथ है और केरल में उसके खिलाफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/18221006/PM-Modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
करीमगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों और उनकी नीतियों ने असम को सामाजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक और राजनीतिक, हर तरह से नुकसान पहुंचाया है.
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस आज इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है. पश्चिम बंगाल में जिन वामपंथियों के साथ वो लाल-सलाम कर रहे हैं, उन्हीं के साथ केरल में नूरा-कुश्ती चल रही है.
पीएम ने कहा कि यहां असम में देखिए, कांग्रेस किसके भरोसे मैदान में है? जिन लोगों की राजनीति से यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता दशकों से लड़ रहे हैं, जूझ़ रहे हैं, आज कांग्रेस का हाथ उसी ताला-चाबी को लेकर घूम रहा है.
उन्होंने कहा कि आज असम में विकास की लहर है, विश्वास की लहर है. आज असम में शांति का विश्वास है, समृद्धि का विश्वास है. आज असम में एक ही मुद्दा है- विकास, तेज़ विकास, निरंतर विकास, सबका विकास.
पीएम मोदी ने कहा कि बरसों से अटके हुए, भारत के सबसे लंबे ब्रिज- भूपेन हजारिका सेतु का निर्माण किसने पूरा करवाया? बीजेपी की ही सरकार ने. असम को मेघालय से जोड़ने के लिए इससे भी बड़े धुबरी-फूलबारी ब्रिज का निर्माण कौन करवा रहा है? बीजेपी की सरकार.
पीएम ने कहा कि देश का सबसे लंबा रीवर रोपवे असम को किसने दिया? बीजेपी की सरकार ने. किसने बरसों से अधूरे पड़े भारत के सबसे लंबे रेल-रोड ब्रिज- बोगीबील ब्रिज का काम पूरा करवाया? बीजेपी की सरकार ने.
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ फिजिकल कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि सौहार्द की, संस्कृति की कनेक्टिविटी को भी बीते 5 सालों में मज़बूत किया गया है. भुवन तीर्थ शिव मंदिर, कासाकांटी देवी मंदिर, सिद्धेश्वर शिवबारी, शोन बील, 1857 की सिपाही क्रांति का प्रतीक War Memorial, ये सब बराक वैली की पहचान हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)