Koustav Bagchi Bail: कांग्रेस नेता कौस्तव को कुछ ही घंटो बाद मिली जमानत, ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
Koustav Bagchi Bail: कांग्रेस नेता और वकील कौस्तव बागची को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
![Koustav Bagchi Bail: कांग्रेस नेता कौस्तव को कुछ ही घंटो बाद मिली जमानत, ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप Congress Koustav Bagchi Gets Bail After Arrest In Comments Against CM Mamata Banerjee Bortala Police station West Bengal Koustav Bagchi Bail: कांग्रेस नेता कौस्तव को कुछ ही घंटो बाद मिली जमानत, ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/819a80179fb9012291fe1da46f157ad31677932203081528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koustav Bagchi Arrested: कांग्रेस नेता और वकील कौस्तव बागची को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शनिवार (4 फरवरी) को कुछ ही घंटो बाद एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. बागची को बरतला पुलिस ने शनिवार की सुबह 8.30 बजे ही अरेस्ट किया था.
बरतला पुलिस थाने की एक बड़े दल ने राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में बैरकपुर स्थित बागची के आवास पर देर रात साढ़े तीन बजे छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सीएम ममता बनर्जी को लेकर कथित टिप्पणियों के लिए बागची के खिलाफ शुक्रवार (3 मार्च) को बरतला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी.
कौस्तव बागची ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता बागची ने दावा किया कि सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर ‘‘व्यक्तिगत हमले’’ करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने और उनकी कथित रूप से आलोचना करने पर गिरफ्तार किया गया.
बागची को गिरफ्तार किए जाने के दौरान उनकी पुलिस से काफी बहस हुई. इसके बाद जब उन्हें बरतला पुलिस थाने ले लाया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस के बायरन बिस्वास जीते हैं. दूसरे नंबर पर टीएमसी के देवाशीष बनर्जी रहे थे.
किन धाराओं में केस दर्ज हुआ?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि बागची के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें 120(बी) (आपराधिक साजिश), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य धाराएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में क्या है 'कट मनी' जिस पर होता है खूब बवाल, अब TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने समझाया मतलब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)