Congress On Pragya Thakur: भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि "अपने घरों में हथियार रखें. यदि और कुछ नहीं है, तो कम से कम उन चाकुओं की ही धार तेज रखें, जिनका इस्तेमाल सब्जियां काटने के लिए किया जाता है..." उनके बयान पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने निशाना साधा है.


कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है कि क्या वो जेपी नड्डा को प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहेंगे ? उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "प्रिय प्रधानमंत्री @narendramodiji (नरेंद्र मोदी) क्या आप @JPNaddaji (जेपी नड्डा) से आतंकी मामले की आरोपी बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहेंगे? या केवल मौन रहेंगे."






मणिकम टैगोर के ट्वीट पर बालागोपाल नाम के यूजर ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, "प्रिय @manickamtagore अन्ना, सड़कों पर उतरना आपके सिर्फ ट्वीट करने से बेहतर है. हमारी पार्टी की कमजोरी के कारण इस तरह के तत्व समाज में मजबूत हो रहे हैं. पार्टी में सांगठनिक सुधार की जरूरत है." वहीं आशू नाम के यूजर ने लिखा, "वह अपने दिल से आतंकी आरोपी को माफ नहीं कर सकते.."


इमरान प्रतापगढ़ी ने भी साधा निशाना


कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक बम ब्लास्ट की आरोपी जमानत पर रिहा भाजपाई सांसद जनता को चाकू तेज करने की सलाह दे रही हैं, देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी सुन रहे हैं या नहीं ??? देश बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान से चलेगा या चाकू से चलेगा??"






प्रज्ञा ठाकुर का पूरा बयान


प्रज्ञा ठाकुर ने एक विवादास्पद बयान देते हुए समुदाय के सदस्यों से "अपने घरों में चाकुओं को धारदार" रखने को कहा, क्योंकि "सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार" है. उन्होंने कहा, "लव जिहाद, उनकी जिहाद की परंपरा है. यदि कुछ नहीं है, तो वे लव जिहाद करते हैं. यदि वे प्रेम भी करते हैं तो उसमें भी जिहाद करते हैं. हम (हिंदू) भी प्रेम करते हैं, हम भगवान से प्रेम करते हैं, संन्यासी अपने प्रभु से प्रेम करता है."


ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस पार्टी की चिंता करें, देश की चिंता पीएम मोदी पर छोड़ दें...' राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर अनुराग ठाकुर का निशाना