नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता है कि एक योगी मुख्यमंत्री कैसे बन सकता या कैसे राजनीति में हो सकता है? सिंघवी कांग्रेस नेता शशि थरूर के सवालों का जवाब दे रहे थे. थरूर ने पूछा, ''आज एक ऐसी सत्ता है जो पाकिस्तान की विचारधारा को देश में लाना चाहती है और हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. इस खतरे को आप कैसे देखते हैं? क्या आप चिंतित हैं?''
जिसके जवाब में सिंघवी ने कहा, ''भारत का संविधान और लोकतंत्र की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि भारत को पुर्नपरिभाषित करना आसान नहीं है. हालांकि इसकी कोशिश 1947 से पहले ही हो गई थी. लेकिन साम्प्रदायिक तनाव के बावजूद संविधान निर्माताओं ने समावेशी दस्तावेज तैयार किया. तब भी संघ द्वारा संविधान निर्माण की आलोचना की गई थी. तब वो अलग संविधान चाहते थे. हालांकि आज वो अम्बेडकर के बड़े प्रशंसक हो गए हैं. केंद्र सरकार में मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने आधिकारिक तौर पर कहा कि हम संविधान बदलेंगे.''
उन्होंने आगे कहा, ''योगी आदित्यनाथ...समझ नहीं आता कि एक योगी कैसे मुख्यमंत्री बन सकते हैं या राजनीति में हो सकते हैं. अजय बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) ने कहा कि 'आजादी से अब तक का सबसे बड़ा झूठ धर्मनिरपेक्षता है'.'' सिंघवी ने कहा, ''अटल बिहारी वाजपेयी ने बीजेपी के दबाव में संविधान की समीक्षा के लिए कमेटी गठित किया था. लेकिन विपक्ष के कारण कमेटी बंद करनी पड़ी. आज भी किसी ना किसी रूप में ऐसी कोशिश हो रही है.''
नेहरू की वजह से ही एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सका: शशि थरूर
ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा आयोजित परिचर्चा ‘क्या भारत को फिर से परिभाषित किया जा रहा है’ में उन्होंने यह कहा. परिचर्चा में पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद समेत कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुये थे.