नई दिल्ली: कांग्रेस ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले को लेकर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि दंगे के आरोप को लेकर प्रधानमंत्री का मुख्य विपक्षी पार्टी को उपदेश देना शर्मनाक है. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद भवन में कहा, ''प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि थोड़ा सोच-समझकर टिप्पणी करें. आज एक व्यक्ति (कमलनाथ) आपको मात देकर मुख्यमंत्री बना है, थोड़ा तो शालीनता दिखाइए.''
सिंघवी ने कहा, ''1984 के बाद 30-35 साल निकल गए. वह (कमलनाथ) किसी मामले में दंडित नहीं हुए. किसी जांच रिपोर्ट में दोषी नहीं पाए गए. अगर आपके आधार पर चलें तो आप भी आरोपी थे. बीजेपी अध्यक्ष भी आरोपी थे. इस हिसाब से तो आपको भी कुर्सी पर होना ही नहीं चाहिए.''
कर्जमाफी धोखा है, कांग्रेस ने सिख दंगे के आरोपी को बनाया सीएम-पीएम मोदी
सिंघवी ने कहा, ''आप हमें उपदेश दे रहे हैं. यह बहुत शर्मनाक है.'' दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगे को लेकर गुरुवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगे में शामिल लोगों को कांग्रेस मुख्यमंत्री का पद देकर सम्मानित कर रही है.
यह भी देखें