(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कल्कि धाम' शिलान्यास के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने लिखा थैंक्यू, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- स्वागत है प्रभु!
Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री को न्योता भेजा तो पीएम मोदी ने भी उन्हें धन्यवाद किया.
Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. वहीं, पीएम मोदी ने इस न्योते को स्वीकार करके उन्हें धन्यवाद किया. इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस नेता ने दी.
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विवटर) पर पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "19 फरवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव” को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद."
पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा- आभार
उनकी इस पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णम जी."
श्री हरि विष्णु के “दशम”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 1, 2024
और अंतिम अवतार भगवान श्री कल्कि नारायण की अवतरण स्थली संभल की पावन धरा पर आपका स्वागत है प्रभु. https://t.co/Q9pSKLwRAY
आचार्य प्रमोद ने दिया पीएम मोदी के आभार का जवाब
पीएम मोदी के अभार का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "श्री हरि विष्णु के “दशम” और अंतिम अवतार भगवान श्री कल्कि नारायण की अवतरण स्थली संभल की पावन धरा पर आपका स्वागत है प्रभु."
सोशल मीडिया पर निष्कासन की अफवाह
आचार्य प्रमोद कृष्णम की पीएम मोदी से इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल होने लगा, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया. हालांकि कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया.
ये भी पढ़ें: क्या आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से हुए निष्कासित? सोशल मीडिया पर लेटर हो रहा वायरल