अधीर रंजन चौधरी बोले- BJP किसानों, हस्तियों को बांट रही जैसे सचिन और लता मंगेशकर को बरगलाया गया
किसान संगठनों की तरफ से 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा का जिक्र करते हुए अंधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कैसे आंदोलनकी ऐतिहासिक इमारत तक पहुंचे? यह बड़ा सवाल है.
![अधीर रंजन चौधरी बोले- BJP किसानों, हस्तियों को बांट रही जैसे सचिन और लता मंगेशकर को बरगलाया गया Congress leader Adhir Ranjan Choudhary says BJP trying to divide farmers celebrities like Sachin Tendulkar Lata Mangeshkar being misled अधीर रंजन चौधरी बोले- BJP किसानों, हस्तियों को बांट रही जैसे सचिन और लता मंगेशकर को बरगलाया गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09045557/Adhir-Ranjan-Choudhary.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपने फायदे के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद कर रही थी. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान चर्चा में भाग लेते हुए सोमवार को अधीर रंजन चौधरी ने यह आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार किसानों के बीच विभाजन पैदा करना चाहती है.
उन्होंने यह भी कहा कि हस्तियां जैसे सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर को बरगलाया गया. उन्होंने कहा- क्या हमारा देश इतना कमजोर है कि एक 18 साल की लड़की (ग्रेटा थनबर्ग) को किसान आंदोलन में बोलने के चलते दुश्मन समझा गया?
चौधरी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की तरफ से भारत के पहले प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की दिशा मे योगदान की चर्चा नहीं की जाती है और यह उनके छोटेपन को दर्शाता है. किसान संगठनों की तरफ से 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा का जिक्र करते हुए अंधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कैसे आंदोलनकी ऐतिहासिक इमारत तक पहुंचे? यह बड़ा सवाल है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह एक षडयंत्र और मिलीभगत थी. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच करानी चाहिए और सीसीटीवी फूटेज खंगालना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की हिंसा के बाद किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंटीले तारों से आंदोलन स्थल की घेराबंदी की गई और उन जगहों का काटा गया. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यतया एक राज्य के किसान ही आंदोलन कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Exclusive: पीएम मोदी की अपील पर राकेश टिकैत बोले- 'पहले बातचीत होगी, हल निकलेगा फिर वापस लौटेंगे'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)