कांग्रेस में और बढ़ी कलहबाजी, आजाद के बयान पर भड़के अधीर रंजन बोले- राहुल गांधी पर सवाल गलत
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लाल सिंह को हटा कर गुलाम नबी आजाद को टिकट दिया गया था और आज राहुल गांधी पर सवाल खड़े कर रहे। उन्होंने आगे कहा कि जंग छेड़ना हो तो छेड़ दे जंग, लेकिन राहुल गांधी के खिलाफ पार्टी में कोई दरार नहीं है.
![कांग्रेस में और बढ़ी कलहबाजी, आजाद के बयान पर भड़के अधीर रंजन बोले- राहुल गांधी पर सवाल गलत Congress leader Adhir Ranjan Choudhary targets Ghulam Nabi Azad on his 5 star culture remarks कांग्रेस में और बढ़ी कलहबाजी, आजाद के बयान पर भड़के अधीर रंजन बोले- राहुल गांधी पर सवाल गलत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/24231138/adhir-ranjan-choudhary.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कांग्रेस को एक तरफ जहां चुनावों में लगातार एक के बाद एक करारी शिकस्त खानी पड़ रही है तो वहीं पार्टी के बड़े नेताओं की कलहबाजी भी अब खुलकर लोगों के बीच आ गई है. एक दिन पहले पार्टी के सीनियर नेता गुलाब नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी में 5 स्टार कल्चर की बात कहकर उन विवादों को एक बार फिर से तूल दिया, जो कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम के कहने से पैदा हुआ था.
इसके बाद पार्टी के बचाव में उतरे पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुलाम नबी आजाद के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन पर पलटवार किया. अधीर रंजन ने कहा कि जो लोग 5 स्टार कल्चर की बात कर रहे हैं वो खुद आज से पहले तक उसी कल्चर में मजा ले रहे थे.
उन्होंने गुलाम नबी आजाद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे अवसरवाद की राजनीति कर रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि लाल सिंह को हटा के इनको टिकट दिया गया था और आज राहुल गांधी पर सवाल खड़े कर रहे।
क्या बोले थे गुलाम नबी आजाद?
गुलाम नबी आजाद ने रविवार को बिना नाम लिए पार्टी आलाकमान पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सबसे निचले स्तर पर है. पार्टी के बड़े नेताओं का कार्यकर्ता से संपर्क टूट गया है. फाइव स्टार होटलों में बैठकर चुनाव नहीं लड़ सकते.![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)